जहानाबाद से बड़ी खबर है जहां ग्रामीणों ने सड़क ही लूट लिया है। मखदूमपुर प्रखंड अंतर्गत औदान बिगहा गांव में ग्रामीणों ने सड़क लूट लिया है। यह सुनकर आश्चर्य लगेगा कि सड़क कैसे लूट सकता है (Robbed and took away 3KM road in front of the camera) कोई।
लेकिन जो सड़क लूटते का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, उसे देखकर यही कहेंगे यह तो बड़ी लूट है। देशज टाइम्स जो तस्वीर आपको दिखा रहा है उसे गौर से देखिए तो पता चलेगा कैसे सड़क लूटने की होड़ मची है। जहां नए सड़क का निर्माण कराया जा रहा है और कुछ लोग उसका मैटेरियल ढोते दिखाई पड़ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, यहां मुख्यमंत्री सड़क ग्राम योजना के तहत सड़क का निर्माण होना था। कार्य चल भी रहा है। इसका तीन महीने पहले ही राजद विधायक सतीश कुमार दास ने इस सड़क का उदघाटन किया था। लेकिन कार्य पूरा होगा तब जब ये ना होता। क्योंकि जितना बना नहीं उतना तो लूट लिया गया।
ग्रामीणों ने ऑफ कैमरा बताया कि तीन किलोमीटर तक इस सड़क का निर्माण होना है। लेकिन, जो जानकारी है उसके मुताबिक आरोप यह है कि जब जब काम शुरू होता है कुछ स्थानीय लोग मैटेरियल ही लूट लेते हैं। कारण का पता नहीं। पदाधिकारी कुछ बोल नहीं रहे। पदाधिकारी भी लाचार नजर आ रहे हैं। वैसे, देशज टाइम्स इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।