समस्तीपुर लगातार अपराधियों के निशाने पर है। एक दिन में दो दो लूट और डकैती की वारदातें हो रही हैं। यह प्रशासन और सरकार पर बड़ा सवाल बनकर सामने है। बीती रात कहें या अलहे सुबह भोला टॉकिज के मालिक के घर भीषण डकैती हुई। यहां महिला और उसके नौकर को बंधक बनाकर तीस लाख की डकैती हुई है। इसमें अपराधियों ने एक महिला की जमकर पिटाई कर दी। नौकर को भी पीटा और दोनों को बंधक बनाकर भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद सुबह जब लोगों की नींद खुली तो सामने ज्वेलरी दुकान में भीषण डकैती की वारदात हुईं।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
दोनों ही मामलों में अपराधियों पर लगाम लगाने में पुलिस विफल है। एक के बाद दूसरी बड़ी लूट की घटना सामनेआने के बाद लोगों में सनसनी फैल गई है जहां हथियारों से लैस अपराधियों ने दिनदहाड़े एक आभूषण के दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने मंगलवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में हीरा ज्वेलर्स को निशाना बनाया और नकदी व ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए। यह वारदात समस्तीपुर के मुफस्सिल के मोहनपुर नक्कू स्थान की है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, दिनदहाड़े मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में एक ज्वेलरी दुकान से भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दे डाला। दस की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने लगभग एक करोड़ से अधिक मूल्य के आभूषण की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। अपराधी इतनी तेजी से आए और निकल लिए कि किसी को भनक तक नहीं लगी।
इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने दुकान के कर्मी को पिस्तौल के बट से मारकर जख्मी कर दिया। अपराधियों ने दुकान में लगे सीसीटीवी के डीवीआर भी अपने साथ ले गए। लगातार अपराधी इसी तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इससे पुलिस की नींद हराम हो गई है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी के साथ मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। पॉलिसी दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है , ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार 10 से अधिक संख्या में अपराधी आए। साथ में एक महिला भी आई जो कहने लगी की उन्हें ज्वेलरी देखनी है। और देखते ही देखते हथियार से लैस अपराधी इक्कठे हो कर लूट की घटना को अंजाम दिया।
अपराधियों ने सारे जेवरात व पैसों को एक बोरे में बंद कर फरार हो गए। वही घटना के संदर्भ में व्यवसाई ने बताया कि अपराधियों ने एक करोड़ से अधिक स्वर्ण आभूषण लूट लिए। वही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर में अहले सुबह भोला टाकिज में जो डकैती हुई है वहां भी अपराधी सीसीटीवी कैमरा क्षतिग्रस्त कर दिया था। यहां जेवरी दुकान में भीषण डकैती से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
You must be logged in to post a comment.