
सहरसा जिले के बिहरा थाना के बारा गांव निवासी सोहन मुखिया के पुत्र अमित मुखिया (28), लालमोहन मुखिया के पुत्र अमरेन्द्र मुखिया (20) एवं घुरन मुखिया के पुत्र सुधीर मुखिया (22) की मौत चंडीगढ़ में इलाज के दौरान हो गई।
तीनों युवक गांव के ही ठेकेदार मो.सलाउद्दीन के साथ एक मई को गांव से काम करने पंजाब गया था। जहां गैस सिलेंडर में आग लगने से तीनों गंभीर रुप से झुलस गये थे। जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। मौत की सूचना घर पहुंचने पर परिवार व गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।