
सहरसा के स्थानीय व्यवहार न्यायालय में गुरुवार को बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे दो अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर स्थानीय अधिवक्ताओं को बड़ी राहत दी गई। कारण, आए दिन वकीलों से रंगदारी मांगने का सिलसिला यहां शुरू हो गया है। इसके लिए आज खुद अधिवक्ता की आगे आए और वो कर दिखाया जिसके बाद पुलिस भी इनकी प्रशंसा करने से खुद को नहीं रोक पा रही है। पढ़िए पूरी खबर
अधिवक्ताओं ने दो अपराधियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों आरोपी स्थानीय व्यवहार न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता सुदेश कुमार सिंह को केस लड़ने के लिए दी गई रकम को वापस करने की मांग कर रहे थे। साथ ही उनसे पांच लाख रुपए की रंगदारी की भी मांग की।
रंगदारी मांगे जाने के दौरान दोनों आरोपियों ने उक्त अधिवक्ता से हाथापाई भी की। इसे देख अन्य अधिवक्ता आक्रोशित हो गए। जिसके बाद जहां दोनों को पकड़ पुलिस को बुलाकर सुपुर्द भी कर दिया गया।
पीड़ित ने बताया कि वे रोज की तरह व्यवहार न्यायालय में न्यायिक कार्य में व्यस्त थे। दिन के करीब 12 बजे पहले एक अज्ञात बदमाश उनके पास पहुंचे। वे उनसे दिए गए फीस वापस करने की मांग करने लगे। जबकि वे उक्त व्यक्ति का न तो अधिवक्ता हैं और न ही उनको पहचानता हूं।
ऐसे में उसने कोर्ट में वकालत करने की बात कहा। साथ ही उन्होंने खुद को रोड पर रंगबाजी करना बताते हुए 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगने लगा। फिर उसने अपने दूसरे बदमाश साथी को भी बुला लिया। फिर उन्हें पकड़ कर लात मुक्का से प्रहार करने लगा।
हल्ला होने पर अन्य अधिवक्ताओं जुटे। दोनों बदमाश को खदेड़ कर पकड़ लिया। फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया।सदर थाना पुलिस द्वारा अधिवक्ता की दी गई लिखित शिकायत पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गई है।