सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत जलई ओपी क्षेत्र के शंकर रथुआ गांव निवासी रंजीत कुमार यादव के बाइक की डिक्की से मंगलवार की शाम स्थानीय रिफ्यूजी चौक स्थित होटल के सामने से 94 हजार नकद रुपए की चोरी कर ली ।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
पीड़ित ने बताया कि वे अपने परिजन राकेश कुमार के साथ दो भरी सोना लेकर डीबी रोड स्थित एसबीआई बैंक पहुंचे थे। जहां सोने को गिरवी रखा। फिर अकाउंट से 94 हजार नकद रुपए की निकासी कर अपनी बाइक की डिक्की में रख कर रिफ्यूजी चौक पहुंचे।
जहां वे लोग अमर ज्योति स्वीट्स कॉर्नर के निकट बाइक रोककर नाश्ता करने चले गए। जिसमें लगभग 20 मिनट का समय लगा। जब वे लोग नाश्ता कर बाहर निकले तो देखा बाइक की डिक्की टूटी हुई थी। रुपए गायब था। सदर पुलिस ने कहा की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।