मुख्य बातें: सभी एलएस भ्रमणशील रह कर आंगनवाड़ी केंद्रों की गतिविधियों पर लगातार बनाए रखें नजर, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई: डीएम, बाल विकास परियोजना की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जिला पदाधिकारी ने की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश, लक्ष्य के विरुद्ध काफी कम आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने वाली 14 महिला पर्यवेक्षिकाओं के वेतन पर रोक व शोकॉज, पोषण ट्रैक्टर में खजौली, पंडौल व फुलपरास बाल विकास परियोजना का प्रदर्शन खराब, जयनगर, लौकहा, लखनौर, घोघरडीहा व खुटौना कन्या उत्थान योजना में फिसड्डी
समीर कुमार मिश्रा, मधुबनी,देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएम अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिले में बाल विकास परियोजना की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
पोषाहार वितरण की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि पोषाहार का वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ ससमय करें। और, इससे संबंधित डेटा को तत्पर होकर पोर्टल पर अपलोड करें। समीक्षा के क्रम में खजौली, पंडौल एवं फुलपरास बाल विकास परियोजना का पोषण ट्रैक्टर में खराब प्रदर्शन पाया गया।
आंगनबाड़ी इंस्पेक्शन की समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि कई एलएस की ओर से लक्ष्य के विरुद्ध काफी कम संख्या में आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया है। जिलाधिकारी ने लक्ष्य के विरुद्ध काफी कम आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने वाली 14 एलएस का वेतन स्थगन के साथ उन्हें स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि हर हाल में निर्धारित संख्या में पूरी गभीरता के साथ ससमय निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर टैग किए गए बच्चों का
प्रत्येक माह ऊंचाई और वजन लेकर पंजी में संधारित किया जाए। इसके लिए संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अपने अधीनस्थ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से इसका अनुपालन सुनिश्चित करवाएं।
उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों पर अनिवार्य रूप से पेयजल एवं शौचालय की सुविधा एवं उसे क्रियाशील बनाए रखने को लेकर भी निर्देश दिए।जिला पदाधिकारी ने पोषण ट्रेकर पर सभी संबंधित आंकड़ों को समय से अपलोड करने पर जोर देते हुए कहा कि सभी एलएस
भ्रमणशील रह कर आंगनवाड़ी केंद्रों की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए रखें। अन्यथा लापरवाही बरतने पर महिला पर्यवेक्षिकाओं के मानदेय कटौती की बात भी कही।
समीक्षा के क्रम में खजौली, पंडोल एवं फुलपरास बाल विकास परियोजना का पोषण ट्रैक्टर में निम्न प्रदर्शन पाया गया।डीएम ने पोषाहार का वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ ससमय करने का निर्देश दिया।
कन्या उत्थान योजना की समीक्षा के क्रम में जयनगर, लौकहा, लखनौर, घोघरडीहा और खुटौना का लक्ष्य के विरुद्ध काफी खराब प्रदर्शन पाया गया।बैठक में सिविल सर्जन डॉ नरेश भीमसारिया,डीपीआरओ परिमल कुमार,डीपीओ आईसीडीएस सहित जिले के सभी प्रखंडों की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मौजूद थीं।