सीएसपी संचालक को अपराधी लगातार अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला समस्तीपुर के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र का है जहां बीच सड़क पर पिस्तौल के बल पर सीएचसी संचालक विपत कुमार से 11 लाख 42 हजार कैश की लूट से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
बाइक सवार अपराधियों ने सिमरी में सीएसपी संचालक विपत कुमार को पिस्तौल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। वारदात बुधवार शाम की है जहां पीड़ित ने स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
सिमरी में सीएसपी के संचालक विपत कुमार ने बुधवार शाम विद्यापति नगर स्थित स्टेट बैंक से 11 लाख 42 हजार रुपए लेकर निकाले थे। इसके बाद रुपयों से भरा बैग लेकर वह सीएसपी की ओर लौट रहे थे। तभी दमदमा पोखर के पास बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें घेरकर पिस्तौल के नोंक पर रुपयों से भरा बैग लूट लिया।
वारदात के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। दलसिंहराय के डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि स्थानीय पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है।