समस्तीपुर में एक परिवार के पांच सदस्यों की फंदे से लटककर मौत मामले में एक बड़ा अपडेट आया है। बीते पांच जून को समस्तीपुर में दिल दहला देने वाली घटना हुई थी। वहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों की फंदे से लटकती लाशें (Five of a Family Found Hanging) मिलने के बाद पूरा बिहार सहम उठा था। सोशल मीडिया पर अनंत प्रतिक्रिया आने लगी थी।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
यह हत्या है, हत्या के बाद आत्महत्या है या सामूहिक आत्महत्या, अभी तक कुछ भी अगर कहा जा सकता है तो यही है कि बेटी ने हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी।
हालांकि, स्थानीय लोग इस प्रथमदृष्टया सामूहिक आत्महत्या या परिवार के कुछ सदस्यों की ओर से हत्या के बाद आत्महत्या का मामला मान रहे थे। जो भी हो, इस घटना ने दिल्ली के बुराड़ी कांड (Burari Mass Suicide) की याद ताजा कर दी, जहां एक साथ परिवार के 11 लोगों ने आत्महत्या कर ली थी। अब समस्तीपुर के इस दिल-दहलाने वाली घटना में बड़ी खबर सामने आई है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, मामले के मुख्य आरोपी और बाप-बेटे ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। दो नामजद श्रवण झा और पुत्र मुकुंद झा ने दलसिंहसराय कोर्ट में आत्मसमर्पण किया।
जानकारी के अनुसार, मामले में आरोपी पिता व पुत्र ने एसीजेएम तीन के प्रभारी न्यायाधीश व एसीजेएम एक रवि पांडेय के न्यायालय में आज सोमवार को टिफिन के बाद सरेंडर किया।
पिता व पुत्र के कोर्ट में सरेंडर करने की भन मिलने पर विद्यापतिनगर थाना अध्यक्ष प्रसुनजय कुमार ने सरेंडर के पूर्व दोनों को गिफ्तार करने के लिए जाल बिछाया था। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। पुलिस पिता पुत्र तक पहुंचती उसके पहले ही दोनो ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जिसके बाद कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।
बीते 5 जून को विद्यपति नगर थाने के मऊ धनेशनपुर दक्षिण गांव में मनोज झा, पत्नी, दो बच्चे और उनकी मां का शव घर के भीतर फंदे लेटका मिला था। इस मामले में मृतक की बेटी काजल की ओर से हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी। एक नामजद आरोपी अभी फरार है।
सरेंडर करने वालों में मऊ के ही वार्ड चार निवासी श्रवण झा और उसका पुत्र मुकुंद झा शामिल है। इस मामले में तीसरा आरोपी बच्चा सिंह अब भी फरार है। दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि उसके खिलाफ कुर्की और इश्तेहार की कार्रवाई की जाएगी।