Samastipur News| समस्तीपुर Railway Station पर Madhubani के सकरी की युवती से बलात्कार| मधुबनी की युवती से बड़ी (Madhubani girl raped at Samastipur railway station) वारदात समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर हुई है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
समस्तीपुर स्टेशन पर मधुबनी की युवती से बलात्कार
यहां समस्तीपुर स्टेशन पर मधुबनी की युवती से बलात्कार किया गया है। वारदात को एक वेंडर ने उस दौरान बलात्कार को अंजाम दिया जब मधुबनी की यह युवती वेंडर से मदद मांगनें गई थी।
युवती मधुबनी के सकरी थाना क्षेत्र की
जानकारी के अनुसार,पीड़ित युवती मधुबनी के सकरी थाना क्षेत्र की है। वह अपनी मां की डांट से तंग आकर घर से निकलकर समस्तीपुर स्टेशन पहुंच गई थी। जहां, उस वेंडर ने जो चाय बेचता है, उसे मदद के बहाने प्लेटफार्म के सूनसान वाले इलाके में ले जाकर बलात्कार किया।
पीड़िता की शिकायत पर तत्काल पुलिस ने
जानकारी के अनुसार, पीड़िता की शिकायत पर तत्काल पुलिस ने उस वेंडर को दबोच लिया है। पुलिस आगे की तहकीकात में जुटी है।