पटना, देशज न्यूज। अपनी मांगो के समर्थन में सरकार से लगातार जंग जारी रखने वाले नियोजित शिक्षक अब गांवों में जाकर कोरोना वायरस को लेकर जहां जागरुकता अभियान चलाएंगे वहीं ग्रामीणों के बीच मास्क च साबुन का भी वितरण करेंगे । सूबे के चार लाख हड़ताली नियोजित शिक्षकों का मानना है, कोरोना को लेकर वार्ड स्तर पर मास्क व साबुन का वितरण तो करेंगे ही अपनी मांग के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाकर जनसमर्थन भी जुटाएंगे। उनका कहना है, जब तक सरकार इनकी मांग को नहीं मानती है इनका हड़ताल जारी रहेगा।
सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने वाले नियोजित शिक्षक गांवों में बांटेंगे मास्क व साबुन
आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com