back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 27, 2025

Madhubani के खुटौना में खून में सन गई इज्जत, बहन की कत्ल, भाई ने तोड़ी राखी की कसमें….लाश को लगाया ठिकाना, खुद पहुंच गया थाना, कहा-मेरी बहना गायब है…

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

मुख्य बातें: जिस भाई के कलाई में बहन ने बांधी थी राखी उसी भाई ने हत्या कर लाश लगाया ठिकाने, फिर नाटकीय ढंग से थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की प्राथमिकी, हत्यारा भाई गिरफ्तार, डीएसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान किया मामले का खुलासा, देशज टाइम्स फोटो : प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा करते फुलपरास डीएसपी सुधीर कुमार व अन्य

- Advertisement -

खुटौना, मधुबनी देशज टाइम्स। लौकहा थाना में गुरुवार को डीएसपी सुधीर कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बीते 5 दिनों से लापता युवती नीलम कुमारी हत्याकांड का खुलासा किया। जिसमें बीते 24 अक्टूबर को स्थानीय थाना क्षेत्र के अरनामा निवासी बच्चे लाल यादव की पत्नी फूलो देवी ने लौकहा थाने में लिखित आवेदन देकर अपनी 15 वर्षीया बेटी नीलम कुमारी के बीते 21अक्टूबर से गुमशुदा होने का मामला दर्ज कराया।

- Advertisement -

दर्ज आवेदन में बयान देते हुए आवेदिका फूलो देवी ने कहा बीते 21 अक्टूबर की संध्या दुर्गा पूजा स्थल पर संध्या दीप जलाने गई थी जो देर रात तक नहीं लौटी तो चिंतित परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी।

- Advertisement -
यह भी पढ़ें:  पोस्ट ऑफिस स्कीम: रोज़ ₹333 बचाकर ऐसे बनाएं ₹17 लाख का मोटा फंड!

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार मंडल ने प्राप्त आवेदन पर कांड संख्या 287/23 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान की प्रक्रिया शुरू कर दी। साथ ही मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने कांड के उद्भेदन हेतु एसआईटी टीम गठित किया।

गठित टीम में फुलपरास एसडीपीओ सुधीर कुमार,लौकहा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संतोष कुमार मंडल, तकनीकी शाखा के प्रभारी अजित सिंह, सिपाही सुरेश कुमार,महिला सिपाही इम्पू कुमारी तथा लौकहा थाना की महिला सिपाही हेमा कुमारी ने अनुसंधान प्रारंभ किया। साथ ही एसएसबी के डॉग स्क्वायड टीम के सहयोग से काफी गहनता से छानबीन की गई।

इसमें नीलम कुमारी का पता लगाया गया। जबकि लाश का पता नहीं चल पा रहा था। उसी दौरान मृतका नीलम के भाई ओमप्रकाश यादव से सख्ती से पूछताछ की गई जिसमें उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि उसकी बहन का प्रेम-प्रसंग गांव के ही अशर्फी यादव के पुत्र दीपक यादव के साथ चल रहा था।

बीते 21 अक्टूबर को अपनी बहन को धान के खेत में दीपक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा। वहीं भनक लगते दीपक वहां से भाग निकला जबकि गुस्से में मैंने अपनी बहन के साथ मारपीट की व गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद सारी बातें पंजाब में मजदूरी कर रहे पिता को बताया जहां पिता ने लाश को ठिकाने लगाने हेतु सहयोग के लिए दो लोगों को भेजा।

यह भी पढ़ें:  नोरा फतेही को मिला हमसफर! आखिर कौन है वो करोड़पति फुटबॉलर जिसके प्यार में दीवानी हुई एक्ट्रेस?

उक्त दोनों के सहयोग से भाई ने बहन की लाश को एक बोरे में बांध चन्नीपुर के धोखड़ा नदी में गाड़ दिया। तथा घर आकर बहन को खोजने का बहाना बनाता रहा। शव की शिनाख्त मृतका की मां फूलो देवी ने की तथा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया।

यह भी पढ़ें:  Congress CWC Meeting: दिल्ली में मंथन, कर्नाटक में खलबली, थरूर पर भी चर्चा – पार्टी के सामने नई चुनौती, संदेश साफ

साथ ही भाई को बहन की हत्या कर साक्ष्य मिटाने व गुमराह करने के जुर्म में नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि कांड में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। इस तरह के फिल्मी हत्याकांड से गांव में चार्चा का माहौल गर्म है।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

एमएस धोनी: सलमान खान की पार्टी में फैंस से घिरे माही, देखें वायरल वीडियो

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान और करोड़ों दिलों की धड़कन महेंद्र...

Nitish Kumar Patna Sahib: नीतीश कुमार ने पटना साहिब में टेका मत्था, बिहार के विकास और सद्भाव का मांगा आशीर्वाद

Nitish Kumar Patna Sahib: राजनीति के गलियारों में आस्था और विकास का संगम दिखा,...

नीतीश कुमार: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना साहिब में टेका मत्था, प्रदेश की खुशहाली और विकास को समर्पित दिन

नीतीश कुमार: गंगा की लहरों पर बहती आस्था और प्रगति की बयार, जब सियासत...

Bihar Cold Wave: बिहार में जानलेवा ठंड का कहर, 38 जिलों में ऑरेंज अलर्ट; जनजीवन अस्त-व्यस्त

ज़िंदगी ठहर सी गई है, सांसों में जम रहा है बर्फ़, ऐसे में बिहार...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें