
सीवान का सोमवार दो लूटों का गवाह बना। वहीं पटना में भी लूट की बड़ी वारदात हुई है। सीवान के नगर थाना के छपरा रोड बैंक ऑफ बड़ौदा के पास महाराणा हीरो बाइक शो-रूम के मैनेजर सत्येंद्र वर्मा से 22 लाख कैश की और पिस्टल के बल पर बैग में रखे कैश लेकर फरार हो गए वहीं, पंजाब नेशनल बैंक के पास पिस्टल के बल पर पंकज कुमार सिंह से 46 हज़ार कैश की लूट हुई है। वहीं, लूट की एक और वारदात राजधानी पटना में हुई है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, सीवान में एक साथ दो लूट से पूरा इलाका सहग गया है। तत्काल नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम एक्शन में आए तहकीकात के साथ ही पूरे इलाके में सघन तलाशी शुरू कर दी है क्यों जिस इलाक़े में घटना घटी है वह शहर का सबसे व्यस्ततम इलाक़ा माना जाता है।
लाखों रुपए लूटने के दौरान अपराधी बाइक एजेंसी के कर्मचारी की स्कूटी भी अपने साथ लेकर चलते बने। लूट की यह वारदात सीवान के तरवाड़ा मोड़ की बतायी जा रही है। लूट की इस वारदात से इलाके के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगालने में जुटी है। पढ़िए पूरी खबर
महाराणा हीरो के मैनेजर सत्येन्द्र श्रीवास्तव से 22 लाख कैश की लूट उस वक्त हुई है जब वह अपने एजेंसी से बैग में करीब 22 लाख रुपये लेकर घर की तरफ जा रहे थे। तभी बदमाशों ने मैनेजर के ऊपर पिस्टल तानी और बैग लेकर फरार हो गए।
दूसरी घटना शहर के ही पंजाब नेशनल बैंक (ललन कॉम्प्लेक्स) के पास मुफस्सिल थाना इलाके के कुर्मी हाता के रहने वाले पंकज सिंह से हुई है जहां करीब 46 हज़ार बैंक से निकाल कर नीचे उतरे ही थे कि पिस्टल का भय दिखा कर बदमाशो ने इनसे भी पैसे लूट लिए। पुलिस दोनों ही मामलों की तेजी से तहकीकात में जुटी है।
वहीं, तीसरी घटना पटना से है जहां पटना में अपराधियों ने बैंक में पैसे जमा कराने जा रहे गैस एजेंसी के कर्मी को निशाना बनाया है। हथियार के बल पर अपराधियों ने दिनदहाड़े 6 लाख रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए। घटना पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र स्थित हाजीगंज मोड़ के पास की है। पुलिस तेजी से तहकीकात में जुटी है