केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ‘यूनियन होम मिनिस्टर्स स्पेशल ऑपरेशन मेडल’ की घोषणा कर दी है। इसमें बिहार में आरा के सकड्डी निवासी आईपीएस राजीव सिंह का भी नाम शामिल है।
राजीव सिंह को यह अवार्ड सीआरपीएफ में आईजी रहने के दौरान किए उनके कार्यों के लिए मिल रहा है। आईपीएस राजीव सिंह अभी मणिपुर के डीजीपी हैं।
इस अवार्ड में सीआरपीएफ से 51, एनआईए से 9, एनसीबी से 14 लोगों का चयन किया गया है। जबकि अलग अलग राज्यों में आंध्रप्रदेश से 12, असम से 5, गुजरात से 20, झारखंड से 16, मध्य प्रदेश से 21, तमिलनाडु से 19, तेलंगाना से 22, त्रिपुरा से 1, पश्चिम बंगाल से 10 और उत्तराखंड से 3 लोग शामिल हैं।