back to top
6 मई, 2024
spot_img

Tejashwi Yadav | Supreme Court Latest News | Bihar में तेजस्वी की सरकार चली गई है… मगर, राहत बड़ी है

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

Tejashwi Yadav| Supreme Court Latest News| बिहार में तेजस्वी की सरकार चली गई है। मगर, राहत की किरण अब भी शेष है। जहां सुप्रीम कोर्ट ने गुजरातियों पर विवादित टिप्पणी के चलते मानहानि का मुकदमा झेल रहे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की याचिका पर सोमवार को सुनवाई की।

 

Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

Tejashwi Yadav | Supreme Court Latest News | सुनवाई के दौरान इस बात के संकेत सुप्रीम कोर्ट ने दिए हैं

जानकारी के अनुसार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ गुजरात में दायर मानहानि का केस खत्म हो सकता है। सोमवार  को इस मामले की सुनवाई के दौरान इस बात के संकेत सुप्रीम कोर्ट ने देते हुए उनसे एक हलफनामा दाखिल करने को कहा।

Tejashwi Yadav | Supreme Court Latest News | गुजरातियों को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान दिया था

जानकारी के अनुसार,सीएम तेजस्वी यादव ने 22 मार्च 2023 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गुजरातियों को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वर्तमान स्थिति में केवल गुजराती ही ठग हो सकते हैं। उनकी धोखाधड़ी को माफ कर दिया जाएगा। अगर वे एलआईसी या बैंकों का पैसा लेकर भाग गए तो कौन जिम्मेदार होगा?।

Tejashwi Yadav | Supreme Court Latest News |व्यवसायी और कार्यकर्ता हरेश मेहता की शिकायत पर मामला बढ़ा

इस बयान के बाद एक स्थानीय व्यवसायी और कार्यकर्ता हरेश मेहता की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायतकर्ता ने दावा किया था कि इस बयान से उनका अपमान होने के साथ-साथ सभी गुजरातियों की बदनामी हुई है। इस शिकायत के आधार पर निचली अदालत ने तेजस्वी को समन जारी किया था।

Tejashwi Yadav | Supreme Court Latest News | कोर्ट ने पूछा, टिप्पणी वापस ले चुके हैं

इसको लेकर, जस्टिस अभय एस.ओक और जस्टिस उज्जवल भुइयां की बेंच ने पिछली सुनवाई में शिकायतकर्ता हरेश मेहता के वकील से पूछा कि तेजस्वी यादव ने टिप्पणी वापस ले ली है। ऐसे में क्या उन पर मुकदमा चलाया जाना जरूरी है? कोर्ट ने कहा था कि हलफनामे में स्पष्ट है कि तेजस्वी टिप्पणी वापस ले चुके हैं। ऐसे में मुकदमा चलाने के लिए उस मामले में क्या बचता है?

Tejashwi Yadav | Supreme Court Latest News | वह मुवक्किल से निर्देश ले लें कि वह आगे क्या चाहते हैं?

हालांकि, कोर्ट ने हरेश मेहता के वकील से कहा कि इस मामले में वह मुवक्किल से निर्देश ले लें कि वह आगे क्या चाहते हैं? तेजस्वी ने गुजरातियों को लेकर की गई टिप्पणी मामले में दर्ज आपराधिक मानहानि मामले को ट्रांसफर कराने के लिए भी यह याचिका दी थी। उन्होंने गुजरात से बाहर इस मामले को दिल्ली या पटना में ट्रांसफर करने की गुजारिश की थी।

Tejashwi Yadav | Supreme Court Latest News | हलफनामा दाखिल करने के लिए समय मांगा था, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया

सुप्रीम कोर्ट में पांच जनवरी को कपिल सिब्बल ने तेजस्वी के बयान पर सफाई देते हुए हलफनामा दाखिल करने के लिए समय मांगा था, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। सुप्रीम कोर्ट ने छह नवंबर 2023 को अहमदाबाद की निचली अदालत में तेजस्वी यादव के खिलाफ चल रहे मुकदमे पर रोक लगा दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने मामले का ट्रॉयल गुजरात से बाहर ट्रांसफर करने की तेजस्वी यादव की याचिका पर नोटिस जारी किया था।

यह भी पढ़ें:  क्रिकेटर Mohammed Shami को धमकी...1 करोड़ दो नहीं तो जान मार दूंगा

Tejashwi Yadav | Supreme Court Latest News | गुजरातियों को ठग बताने वाले बयान पर खेद है

कोर्ट ने कहा कि वह बेहतर एफिडेविट दाखिल करें। इसमें उन्हें यह लिखना होगा कि उन्हें गुजरातियों को ठग बताने वाले बयान पर खेद है। वह इसी वजह से उस बयान को वापस ले रहे हैं। मामले की अगली सुनवाई एक हफ्ते बाद होगी।

यह भी पढ़ें:  क्रिकेटर Mohammed Shami को धमकी...1 करोड़ दो नहीं तो जान मार दूंगा

Tejashwi Yadav | Supreme Court Latest News | तेजस्वी ने पिछले हफ्ते 22 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में एक एफिडेविट दायर किया था

तेजस्वी ने पिछले हफ्ते 22 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में एक एफिडेविट दायर किया था। उन्होंने इसमें गुजारतियों को लेकर की गई टिप्पणी को वापस लेने की जानकारी दी थी।  मामले में उनके खिलाफ अदालत में मानहानि का मामला फिलहाल पेंडिंग है।

Tejashwi Yadav | Supreme Court Latest News | सुप्रीम कोर्ट ने तेजस्वी से बेहतर और स्पष्ट हलफनामा दायर करने को कहा है

इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने तेजस्वी के खिलाफ गुजरात में चल रहे मानहानि केस को खत्म करने के संकेत दिए। सुप्रीम कोर्ट ने तेजस्वी से बेहतर और स्पष्ट हलफनामा दायर करने को कहा है। इस हलफनामे में तेजस्वी को यह लिखना है कि उन्हें गुजरातियों को ठग बताने वाले बयान पर खेद है और वो इसे वापस ले रहे हैं। जस्टिस एएस ओका की अध्यक्षता वाली बेंच ने एक सप्ताह बाद सुनवाई करने का आदेश दिया।

जरूर पढ़ें

ट्रेनिंग पर जाएंगें Darbhanga DM Rajiv Roshan, डॉ. त्यागराजन एसएम, शीर्षत कपिल अशोक समेत 30 IAS अधिकारी

बिहार सरकार में कार्यरत 30 वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों को मिड-कैरियर ट्रेनिंग...

Darbhanga के मदरसा में ‘ बुर्का ‘…हिंदू-मुसलमान, 3 लड़कियों का राजफाश, बुर्का में भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO

एक बात साफ। देशज टाइम्स हिंदू-मुसलमान जैसे शब्दों से परहेज करता है। लेकिन,घटनाक्रम की...

Singhwara Health में ‘ गंदगी ‘, लापरवाही, फटकार…माधोपुर, भराठी, बनौली और बसतवाड़ा सेंटर जब पहुंचे Dr. Premchandra, क्या देखा?

सिंहवाड़ा के हेल्थ सेंटरों की हालत पर सख्ती बरतने की हिदायत के बीच गंदगी...

E-Evidence App अब थानों में अनिवार्य…जानिए SSP Jagannath Reddi के नए निर्देश, किसे किया पुरस्कृत, 60 दिनों में निबटेगा कौन सा केस?

05 मई। सोमवार। दरभंगा SSP जगन्नाथ रेड्डी। मासिक क्राइम बैठक। फिर शुरू होती है...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें