back to top
23 जुलाई, 2024
spot_img

पटना में पपीता विवाद में मारपीट की थाने में शिकायत करने जा रहे तीन लोगों की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत, हत्या या हादसे में उलझी पुलिस

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

पटना के तालाब थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में रविवार सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी। ये तीनों लोग आपसी झगड़े के बाद पुलिस से शिकायत करने जा रहे थे। यह घटना रानीतलाब थाना क्षेत्र के बसंतपुर गाव में हुई है। मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्‍य हैं। वैसे पुलिस हत्या और हादसा दोनों एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।

तीनों आज परिवार में आपसी विवाद होने के बाद शिकायत लेकर पुलिस के पास जा रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने तीनों को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गयी।

मृतकों में फूलन राम (80), उनकी पत्नी देवंती देवी (75) और नाती रजनीश कुमार (19) हैं। फूलन राम का उनके भाई राघव राम से पपीता तोड़ने को लेकर विवाद हो गया था। रविवार की सुबह फूलन राम पत्नी और नाती के साथ बाइक पर शिकायत लेकर थाने जा रहे थे।

रानीतलाब थाना क्षेत्र के काब बसंतपुर गांव में फूलन राम व राघव राम दोनों भाइयों के बीच शनिवार की देर रात आपसी विवाद में मारपीट हो गई थी। मारपीट के दौरान फूलन राम के नाती रजनीश कुमार को चोट पहुंची थी। मारपीट के बाद गुस्से में रजनीश कुमार अपने नाना फूलन राम व नानी देवंती देवी को बाइक पर बैठा कर शनिवार की देर रात रानीतलाब थाना जाने लगा। इसी दौरान बालू लदे ट्रैक्टर ने पटना-औरंगाबाद एनएच 139 मुख्य पथ पर सभी को कुचल दिया।

हादसे में फूलन राम की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनकी पत्नी देवंती देवी ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल रजनीश की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने मौत के सभी बिंदुओं पर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि पपीता तोड़ने के लिए परिवार में विवाद हो गया था। इसी बीच फूलन राम के भाई राघव राम से शनिवार की देर रात झगड़ा हो गया। रविवार की सुबह तीन लोग थाना में शिकायत करने जा रहे थे। तभी बालू लदी अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक से जा रहे तीनों लोगों को कुचल दिया।

इसी दौरान तेज गति से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में फूलन राम की मौत मौके पर ही हो गई जबकि उनकी पत्नी देवंती देवी ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल रजनीश की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के अधिवक्ताओं ने याद किए आज़ादी के 3 महानायक! तिलक, आज़ाद और लक्ष्मी सहगल…श्रद्धा-सुमन अर्पित

दरभंगा। वकालतखाना भवन, दरभंगा में बुधवार को तीन महान स्वतंत्रता सेनानियों — अमर शहीद...

Darbhanga के खेत में बिजली बनी काल – करंट से सिंहवाड़ा के किसान अर्जुन की दर्दनाक मौत, गांव में सन्नाटा

आंचल कुमारी, कमतौल, दरभंगा। ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत के पौनद वार्ड संख्या 12 में बुधवार...

Darbhanga में दर्दनाक हादसा, टोटो पलटने से महिला की मौत, बेटा और सास घायल

जाले, दरभंगा | अतरवेल-जाले पथ स्थित सुखाई पोखर के पास बुधवार को एक अज्ञात...

Darbhanga से बड़ी ख़बर — ‘Pre-Loan Close’ का झांसा देकर ₹14 लाख ‘ गबन ‘, महिलाओं से धोखाधड़ी, कंपनी से विश्वासघात… Darbhanga Court का...

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा | स्थानीय अदालत में धोखाधड़ी और गबन से जुड़े...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें