back to top
26 अप्रैल, 2024
spot_img

पति बहरीन में, घर में सो रही महिला और बच्चों को अपराधियों ने हथियार के कुंडे से पीटा, बंधक बनाया और 6 लाख की संपत्ति ले उड़े

spot_img
spot_img
spot_img

सीवान में बड़ी डकैती हुई है। अपराधियों ने महिला भीखपुर भगवानपुर निवासी मिथलेश शर्मा की पत्नी रीमा देवी को कमरे में बंधक बनाकर छह लाख से अधिक की संपत्ति पर डाका डाला। और फिर वहां से आराम से निकल गए।

अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani

 

 

वारदात एमएच नगर थाना क्षेत्र के भीखपुर के भगवानपुर का है जहां अपराधियों ने रीमा देवी को बंधक ही नहीं बनाया बल्कि उनके सामने में उनके बच्चों से मारपीट भी की। बच्चों को हथियार के कुंडे से पीटा। रीमा देवी के पति मिथिलेश शर्मा पिछले छह वर्षों से बहरीन में रहते हैं। घर में कोई पुरुष नहीं था। इसी दौरान इस वारदात से पूरा परिवार दहशत में है।

जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने मकान के पिछले हिस्से से छत पर चढ़कर वारदात को अंजाम दिया। पंद्रह से अधिक की संख्या में आए अपराधियों ने मकान के आंगन में उतरकर बच्चों और महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की। सभी को एक-एक करके कमरे में बंधक बना दिया। फिर मकान के सभी कमरों में बारी-बारी से डकैती की और पूरा सामान लेकर वहां से निकल गए।

महिला रीमा देवी ने बताया कि डकैतों ने डकैती के दौरान शोर मचा रहे मासूम बेटे पांच वर्षीय सूरज कुमार को उठाकर नीचे पटक दिया। इसके बाद बच्चे को राइफल की कुंदे से सिर पर हमला किया। मुझे भी पीटा। पीड़ित महिला ने बताया कि अपराधियों ने उनके मकान को चारों तरफ से हथियार के सहारे घेरकर वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें