back to top
22 नवम्बर, 2024
spot_img

Road Accident In Samastipur | समस्तीपुर में गड्ढे में सफारी पलटने से भीषण हादसा, दो की मौत, 5 की हालत नाजुक

spot_img
spot_img
spot_img

Road Accident In Samastipur | समस्तीपुर में गड्ढे में सफारी पलटने से भीषण हादसा, दो की मौत, 5 की हालत नाजुक है। खबर समस्तीपुर से बड़ी है जहां बंगरा थाने के एनएच 28 पर मंगलवार सुबह सफारी ने ऑटो में भीषण टक्कर मार दी।

Road Accident In Samastipur | सफारी सड़क किनारे करीब 15 फीट गड्ढे में पलट गई

इसमें सफारी सड़क किनारे करीब 15 फीट गड्ढे में पलट गई। वहीं, हादसे में ऑटो सवार दो लोगों बंगरा थाने के चिकनौटा गांव के साठ साल के प्रदीप साह और सत्तर साल के रामवरण सिंह की मौत हो गई। पांच अन्य इसी गांव के देवेंद्र साह, शंभु साह, सुरेंद्र साह, जितेंद्र साह और अजीत साह जख्मी हैं। हादसे में सफारी सवार तीनों लोग बाल-बाल बच गए।

Road Accident In Samastipur | मुजफ्फरपुर से आ रही सफारी कार ने  ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी

बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार सफारी कार ने मालढ़ोवा ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। ऑटो में सब्जी व्यवसायी मौजूद थे, जो मोतीपुर सब्जी मंडी जा रहे थे। हादसे के बाद सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। बांगरा थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी।

Road Accident In Samastipur | भीषण हादसे के बाद ये हुआ…जहां…

जानकारी के अनुसार, जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के रजबा लाइन होटल के पास तेज रफ्तार सफारी कार ने मालढ़ोवा ऑओ में टक्कर मार दी। ठोकर लगते ही ऑटो सड़क किनारे मौजूद गड्ढे में पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं। पढ़िए पूरी खबर

Road Accident In Samastipur | जख्मी देवेंद्र साह ने बताया कि वह सब्जी का कारोबार करते हैं

जानकारी के बारे में जख्मी देवेंद्र साह ने बताया कि वह सब्जी का कारोबार करते हैं। चिकनौटा गांव से सब्जी की खरीदारी के लिए मोतिपुर सब्जी मंडी जा रहे थे। सभी एक ही गांव के कारोबारी है। इसी दौरान मुर्गियां चक के पास पीछे से तेज गति आ रही सफारी ने ऑटो में ठोकर मार दी।

Road Accident In Samastipur | हल्ला होने के बाद जुटे लोगों ने ये किया…

ऑटो में ठोकर मारने के बाद सफारी भी पलट गई। हल्ला होने के बाद जुटे लोगों ने सभी घायलों को ताजपुर रेफर अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर ने प्रदीप व रामवरण को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा।

Road Accident In Samastipur | सभी चिनौटा से सब्जी की खरीदारी के लिए ताजपुर मंडी आ रहे थे

जानकारी के अनुसार, सभी सब्जी कारोबारी हैं। इसी थाने के चिनौटा से सब्जी की खरीदारी के लिए ताजपुर मंडी आ रहे थे। वहीं, जख्मियों में शंभु की गंभीर स्थिति को देख पटना रेफर कर दिया गया है। शेष का उपचार सदर अस्पताल और ताजपुर रेफरल में चल रहा है।

Road Accident In Samastipur |आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 को जाम कर दिया

उधर, घटना की सूचना के बाद जुटे लोगों ने एनएच 28 को जाम कर दिया। इस दौरान लोग मृतक आश्रित को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। बाद में स्थानीय पुलिस पदाधिकारी के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

Road Accident In Samastipur | अब पुलिस तहकीकात में जुटी है

दुर्घटनाग्रस्त सफारी को पुलिस ने जब्त कर लिया है। एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि ऑटो और सफारी के बीच टक्कर में दो की मौत हुई है। कई अन्य घायल हैं। जिनका उपचार चल रहा है। घटना को लेकर एक मामला दर्ज किया जा रहा है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -