मुजफ्फरपुर में ऑनलाइन सेंटर पर निर्धारित समय पर ICR के PG और पीएचडी की परीक्षा नहीं होने से नाराज छात्रों ने जमकर हंगामा करते हुए दादर-बैरिया मार्ग को जाम कर दिया।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
दादर स्थित मुजफ्फरपुर डिजिटल परीक्षा केंद्र पर रविवार को ICR के PG और पीएचडी की परीक्षा होने वाली थी। सुबह से ही अभ्यर्थी पहुंचने लगे थे। सुबह 10 बजे से परीक्षा का समय तय था लेकिन निर्धारित समय खत्म होने के बाद भी परीक्षा शुरू नहीं हो सकी थी। परीक्षा केंद्र पर किसी तरह की कोई व्यवस्था भी नहीं की गई थी, जिससे परीक्षार्थी आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे।
हंगामा करने वाले छात्र PG और पीएचडी है। बताया जा रहा है निर्धारित समय खत्म होने के बाद भी परीक्षा नहीं ली गई। बताया जा रहा है कि एक ऑनलाइन सेंटर पर ICR के PG और पीएचडी की परीक्षा होने वाली थी परीक्षा सुबह 10 बजे से होने वाली थी। लेकिन समय खत्म होने के बाद भी परीक्षा शुरू नहीं हो सकी। ना ही परीक्षा केंद्र पर किसी तरह की कोई व्यवस्था की गई थी, जिससे परीक्षार्थी आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे।
परीक्षार्थियों ने परीक्षा को रद्द करने की मांग करते हुए दादर-बैरिया मार्ग को जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की। हड़ताल की वजह से सड़क घंटों जाम रहा। सूचना पर नगर डीएसपी राघव दयाल और SDM पूर्वी ज्ञान प्रकाश पहुंचे और गुस्साए छात्रों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।