back to top
11 जुलाई, 2024
spot_img

Bihar News: एसएपी के रीडर के पास अकूत संपत्ति, कई ठिकानों पर निगरानी की रेड में मिली करोड़ों, पढ़िए पूरी खबर

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने भ्रष्टाचार पर एक और बड़ी कार्रवाई की है। हाजीपुर-वैशाली पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय में कार्यरत रीडर अनिल प्रसाद के हाजीपुर-पटना सहित कई ठिकानों पर शनिवार को एक साथ छापेमारी की गई। इस छापेमारी में करोड़ो के मकान-दुकान सहित 17 बैंकों के पास बुक बरामद हुए हैं।

निगरानी विभाग की एक टीम पटना के बेउर थाना अंतर्गत तेज प्रताप नगर में स्थित आलीशान भवन में छापेमारी करने पहुंची। निगरानी की टीम सुबह 7:00 बजे से ही वैशाली एसपी के रीडर अनिल प्रसाद के आवास पर छापेमारी कर रही है।

निगरानी विभाग की टीम पटना के बेउर थाना अंतर्गत तेज प्रताप नगर में स्थित आलीशान भवन में छापेमारी करने पहुंची। निगरानी की टीम को सूचना मिली थी कि अकूत धन संपदा अर्जित किया है। उक्त सूचना के आलोक में छापेमारी की गई है।

एसपी के रीडर अनिल प्रसाद के आवास पर निगरानी विभाग की टीम सुबह 7:00 बजे से ही छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि भ्रष्ट पुलिस ऑफिसर के खिलाफ निगरानी के पास अकूत धन संपदा अर्जित करने की सूचना मिली थी। उसके बाद यहां पर छापेमारी हुई है।

निगरानी के अधिकारियों की छापेमारी चल रही है। निगरानी विभाग के सूत्रों का कहना है कि छापेमारी चल रही है इसलिए फिलहाल कुछ बोलना जल्दबाजी होगा। लेकिन कई महत्वपूर्ण कागजात मिले हैं. शाम तक विस्तृत जानकारी मिल पाएगी कि कितने संपत्ति वैशाली एसपी के रीडीर अनिल प्रसाद ने अवैध तरीके से अर्जित कर रखा था।

तेज प्रताप नगर में जहां वैशाली एसपी के रीडर का मकान है वहां एक ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर भी चलता है। इसके अलावा निगरानी की टीम भ्रष्ट पुलिस अफसर के इसी कॉलोनी में स्थित एक रिश्तेदार के आवास पर भी छापेमारी करने पहुंची है।

रीडर अनिल प्रसाद के खिलाफ 1,55,39,801 (एक करोड़ पचपन लाख उनतालीस हजार आठ सौ एक रुपये) गलत तरीके से धनार्जन करने का मामला दर्ज किया गया था। छापेमारी दल को इनके पटना स्थित तेज प्रताप नगर बेउर स्थित पांच हजार वर्गफीट जमीन पर निर्मित एक पांच मंजिला एवं एक तीन मंजिला भवन की तलाशी ली जा रही है।

तलाशी के क्रम में सोना-चांदी का जेवरात पाया गया, जिसकी कुल कीमत लगभग 5,50,000 (पांच लाख पचास हजार) रुपये आंकी गयी है। जमीन के 06 डीड बरामद हुए हैं, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अलावा दो डीड, जिसकी कीमत दस लाख रुपये से अधिक की है, उसे बैंक में बंधक रखकर ऋण लिया गया है।

17 बैंकों के पासबुक, पांच डेबिट कार्ड मिले हैं। बजाज एलियांज, आईसीआईसीआई में निवेश संबंधित कागजात बरामद हुआ है। इसके अतिरिक्त एक हुडई क्रेटा तथा एक मारुति सुजुकी स्वीफ्ट के कागजात बरामद हुए है।

अनिल प्रसाद के उक्त भवन के ग्राउण्ड फ्लोर पर महाराजा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टायर गोदाम, द्वितीय मंजिला पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का कार्यालय, तृतीय मंजिल पर कम्प्यूटर हब, चतुर्थ मंजिल पर आईसीआईसीआई बैंक के फाईनेन्सर का कार्यालय पाया गया है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga – युवक की नृशंस पिटाई – पेट में मारी डायगर, सड़क किनारे अधमरा फेंका– शोभन जा रहा युवक बल्लोपुर में बना शिकार!

दरभंगा, प्रभास रंजन, देशज टाइम्स। (DeshajTimes): बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बल्लोपुर गांव में शुक्रवार...

Darbhanga दफादार-चौकीदार के जिलाध्यक्ष बनें नवीन, रामबाबू को सचिव की कमान

दरभंगा/ प्रभास रंजन, देशज टाइम्स। लहेरियासराय धरना स्थल पर बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत...

Madhubani के भूमि सर्वेक्षण फॉर्म हजारों की संख्या में फेंके मिले Gaighat के सड़क किनारे, किसानों के सर्वे फॉर्मों से भरे बंडल खेत में!...

हजारों किसानों के सर्वेक्षण फॉर्म NH-27 किनारे फेंके गए! स्कॉर्पियो से आया शख्स फरार।बड़ी...

Darbhanga में एक ही रात दो घरों में चोरी, लाखों कैश और जेवर उड़ाए

दरभंगा/प्रभास रंजन, देशज टाइम्स। लहेरियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यापति नगर मोहल्ला में चोरों ने...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें