वैशाली से बड़ी खबर है। यहां, दिन-दहाड़ साइबर कैफे के संचालक का मर्डर हो गया है। मामला, जिले के गोरौल का है जहां बेखौफ अपराधियों ने साइबर कैफे में घुसकर कैफे संचालक विकास कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी।
बताया जाता है कि विकास किसी केस में गवाह थे। अपराधियों ने उन्हें उनकी ही दुकान पर उनकी ही कुर्सी पर आकर उन्हें ढ़ेर कर चलते बने। इसके साथ ही एकबारगी मंगलवार को गोरौल थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित कौशल्या गैस एजेंसी के पास कोहराम मच गया। लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, अपाची बाइक पर सवार अपराधियों ने तीन गोली विकास को मारी। इससे मौके पर ही कैफे संचालक की मौत हो गई। मौके पर एसडीपीओ सदर और ग़ोरौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच में जुट गई है। पढ़िए पूरी खबर
गोरौल स्टेशन रोड पर गोरौल गांव के रहने वाले विकास कुमार की साइबर कैफे दुकान है। आज सुबह बाइक पर सवार होकर तीन लोग उससे मिलने दुकान पर आए। इस बीच दो लोगों ने कुछ देर विकास से बातचीत की। उसपर फायरिंग कर भाग निकले। विकास ने अपनी दुकान पर कुर्सी पर बैठे-बैठे ही दम तोड़ दिया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि हत्यारे विकास के परिचित थे। मौके पर भारी भीड़ जमा है। दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस को लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा है।
आशंका है,विकास किसी केस में गवाह थे। इसी को लेकर उनकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। दिनदहाड़े हुई हत्या की घटना को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है। इसका सामना पुलिस को भी करना पड़ रहा है।