
मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर है जहां जिले के पारू थाने की रामपुरकेशो मलाही पंचायत के युवा पैंतीस वर्षीय उपमुखिया पंकज कुमार सहनी की बसंतपुर चौक पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। फायरिंग की आवाज पर जुटे लोगों ने अपराधी गांव के ही रिटायर सीआई उपेंद्र कुशवाहा के पुत्र गौरव कुमार को घेरकर पीटते-पीटते मार डाला। मौके से पुलिस ने उस पिस्टल को भी बरामद कर लिया है जिससे पंकज की हत्या की गई थी।
पुलिस की छानबीन में जो बातें अब तक छनकर आई है उसमें पता लगा है कि जमकर शराब की पार्टी की गई थी। शराब के नशे में आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है। वहां से शराब की खाली बोतल और डिस्पोजल भी मिलें हैं। परिजनों की तरफ से अबतक कोई आवेदन नहीं मिला है। वहीं, घटना का कारण स्पष्ट हुआ है।
जानकारी के अनुसार, वारदात घर से महज सौ मीटर की दूरी पर घटी है। चौक पर दुर्गा पूजा का मेला लगा था। पंकज को किसी परिचित ने कॉल कर बुलाया और बाद में घर लौटने के दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने मौके पर गौरव समेत तीन लोगों बाइक से भागते हुए देखा। ग्रामीणों ने खदेड़ा तो संतुलन बिगड़ने से बाइक गिर गई। दो लोग भाग निकले और गौरव मौके से पकड़ा गया। गुस्साए भीड़ ने गौरव को पीट-पीटकर मार डाला। गौरव सिलीगुड़ी में रहकर लॉटरी का व्यवसाय करता था।
घटना के बाद से गांव के दो पक्षों में भारी तनाव है। घटनास्थल से पुलिस ने गौरव की बाइक, मोबाइल और पिस्टल जब्त की है। उसके मोबाइल को पुलिस खंगाल रही है। गौरव का आपराधिक चरित्र बताया जा रहा है। तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है।