मुख्य बातें
बीच सड़क पर बड़ी संख्या में फेंके मिले आधार कार्ड, वोटर आईकार्ड व पैन कार्ड
साथ ही विदेशी शराब की कई खाली बोतलें भी बरामद
राजद के दिवंगत एमएलसी मो. खुर्शीद का आधार कार्ड भी पड़ा था सड़क पर
पटना, देशज न्यूज । राजधानी का हृदयस्थल कहे जाने वाले वीरचंद पटेल पथ के किनारे रविवार की सुबह बीच सड़क पर बड़ी संख्या में आधार कार्ड, वोटर आईकार्ड के साथ-साथ महंगी शराब की बोतलें फेंकी हुई मिली हैं । यह पहचान पत्र परिवहन निगम भवन के सुल्तान पैलेस के ठीक सामने से बरामद हुए हैं। इसके बाद राजधानी के जिला प्रशासन से लेकर पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है।
बताया जाता है, रविवार की सुबह किसी व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी, वीरचंद पटेल पथ पर सुल्तान पैलेस के समीप सड़क पर बड़ी संख्या में आधार कार्ड, वोटर आईकार्ड व पैन कार्ड फेंके गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को यहां विदेशी शराब की कई खाली बोतलें भी मिली हैं, जिससे पुलिस के कान खड़े हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, आधार कार्ड और आईडी का यह जखीरा मिलने से प्रशासन के शीर्षस्तर पर भी सनसनी फैल गई है। राजद के पूर्व विधान पार्षद मो. खुर्शीद मोहसिन का निधन 11 जनवरी, 2019 को हो गया था। उनका भी आधार कार्ड यहां सड़क पर फेंका हुआ मिला है। अब सवाल है कि जिस नेता का निधन एक साल पहले हो गया है, उसका आधार कार्ड यहां पर कैसे आया है। क्या उनके नाम पर कोई फर्जीवाड़ा किया जा रहा था? घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है। वोटर आईकार्ड और आधार कार्ड नकली हैं या असली, अभी इसकी पहचान नहीं हो सकी है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिहार में पिछले चार वर्षों से पूर्ण शराबबंदी लागू है। ऐसे में सड़क पर शराब की खाली बोतलों का मिलना पुलिस गंभीर मामला बता रही है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।पेड़ के नीचे मिले वोटर आइकार्ड और आधारकार्ड की संख्या करीब 600 से ऊपर है। ये कार्ड एक रबर में बंधे हुए हैं। कार्ड के पास ही शराब की बोतलें भी मिली हैं। मिले हुए आधारकार्ड एकदम असली जैसे दिखते हैं, लेकिन ये असली हैं या नकली इसकी सत्यता की पुलिस जांच कर रही है।