Madhubani News|Ghoghardiha News| बिहुल नदी में मवेशी चराने गया,फिर लौटा नहीं, डूबने से चारवाहे की मौत हो गई। हादसा, घोघरडीहा के बिहुल नदी में हुआ है। जहां, 30 वर्षीय चरवाहे संतोष की डूबने से की मौत हो गई है। स्वजनों में कोहराम मचा है। वह मवेशी चराने पूरब नदी की ओर गया था। पानी में बैठे भैंस को निकालने के दौरान पैर फिसलने से हादसा हो गया।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Madhubani News|Ghoghardiha News| बिहुल नदी के एक गड्ढे में डूबकर संतोष की मौत
घोघरडीहा प्रखंड क्षेत्र के धावघाट गांव के समीप बिहुल नदी के एक गड्ढे में डूबकर एक युवक की मौत हो गई है। युवक की पहचान धावघाट गांव के पवित्र यादव के 30 वर्षीय पुत्र सन्तोष यादव के रूप में हुई है।बुधवार को सन्तोष यादव मवेशी चराने के लिए गांव के पूरब नदी की ओर गया था। वहां बिहुल नदी में पानी से भरे एक गड्ढे में मवेशी बैठ गया। कुछ देर बाद मृतक पानी में बैठे भैंस को निकालने चला गया।
Madhubani News|Ghoghardiha News| पैर फिसला, डूबा
इसी में उसका पैर फिसल गया और वो गहरे खाई में चला गया। यह देख साथी चरवाहों ने शोर मचाना शुरू किया। आवाज सुन ग्रामीण भी दौड़कर पहुंचे।करीब आधे घन्टे के बाद मृतक सन्तोष को गहरी खाई से बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन तब उसकी तक मौत हो गई थी।
Madhubani News|Ghoghardiha News| ग्रामीणों ने पुलिस को दी जानकारी
घटना की खबर मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।घटना के बाद मां बच्ची देवी सहित अन्य स्वजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। पवितर यादव के तीन पुत्रों में मंझिला पुत्र संतोष यादव था।
Madhubani News|Ghoghardiha News| मंदबुद्धि के कारण इनकी शादी नहीं हुई थी
मंदबुद्धि के कारण इनकी शादी नहीं हुई थी। किसी ग्रामीण ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। पीड़ित स्वजनों ने आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाली क्षतिपूर्ति की मांग सीओ से की है।