दरभंगा, देशज टाइम्स। बिरौल थाना क्षेत्र के सिसौनी मोड़ पर शुक्रवार की अहले सुबह भीषण हादसे में एक छात्रा हुआ है। हादसे से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। यहां स्कूल जा रही तीसरी कक्षा की छात्रा बलवीर पासवान की ग्यारह वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी उर्फ खुशी की (Girl going to school in Darbhanga crushed to death by vehicle) मौत से आक्रोश फूट पड़ा। पढ़िए पूरी खबर
मौत से गुस्साए लोगों ने जमकर घंटों किया सड़क जाम
जानकारी के अनुसार, सड़क हादसे में मौत से गुस्साए लोगों ने जमकर सड़क जाम करते हुए हंगामा किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खुशी को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उस दौरान रौंद डाला जब वह बच्ची सड़क के उस पार स्कूल जा रही थी। सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उसे कुचल दिया।
बच्ची को कुचलने के बाद चालक वाहन लेकर फरार
हद यह, स्कूल घर से काफी नजदीक है। वहां जाने के लिए बच्ची सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान हादसा हो गया। बच्ची को कुचलने के बाद आरोपी चालक वाहन लेकर फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को तीन घंटे तक जाम कर दिया। यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।
हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे की है
सूचना पर सीओ और पुलिस अधिकारी पहुंचे। काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ। घटना बिरौल थाना क्षेत्र के सिसौनी मोड़ पर सुबह करीब साढ़े सात बजे की है जिस दौरान वह विद्यालय जा रही थी। इसी दौरान उल्टी दिशा से आ रहे वाहन उसे कुचल दिया।
हादसे के बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया
हादसे के बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले के शांत कराया। अंचल अधिकारी विमल कुमार कारण, बिरौल थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश झा, अन्य अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कई घंटों तक लोगों को समझाया। जिसके बाद सड़क से जाम हटा।
बिरौल थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने कहा
यातायात बहाल हुआ। बिरौल थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने कहा कि लोगों को समझा-बूझकर यातायात सुचारू कर दिया गया है। लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आवेदन मिलने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।