चमकी बुखार से लगातार मासूमो की मौत हो रही है। पूरे सूबे में जल संकट से लोग जूझ रहे है। लेकिन, केंद्र व राज्य सरकार ऐसीसमस्याओं से निजात पाने में विफल साबित हो रही है।
आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स। यह बात बेनीपट्टी विधायक भावना झा ने शनिवार को बेहटा के पछीवारी टोल में सड़क का शिलान्यास करते हुए पत्रकारों से कही। झा ने कहा, चमकी बुखार 2010 से प्रभावित है। हर वर्ष मासूमों की मौत हो रही है।
सरकार लगातार रिसर्च की बात कह रही है, आखिर अब तक इस बीमारी पर रोकथाम क्यों नहीं लगा यह सबसे बड़ा सवाल है इन सरकारों पर। झा ने कहा, पूरे सूबे मेंस्वास्थ्य विभाग चरमरा गई है। अस्पतालों में दवाओं के साथ चिकित्सक की किल्लत है। इसके कारण मरीजों का सही ढंग से इलाज नहीं हो पाता है।
उधर, विधायक ने कहा कि पीएचईडी विभाग लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने की बात कह रही है, लेकिन बिहार के अधिकांश जिलों में जलसंकट बना हुआ है। लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश सिंह,मिहिर झा,संजय झा, अब्दुलबदुद,अनिल झा, विजय कुमार चौधरी सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.