छपरा, देशज टाइम्स। सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के दिघवारा-खानपुर मुख्य सड़क पर मटिहान में हो रहे यज्ञ को देखने जा रहे बाइक सवार तीन युवकों ने सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गईं, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को दिघवारा पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।
खानपुर खजौता के राजेश कुमार (24) व आकाश कुमार अपने एक अन्य मित्र के साथ बाइक से यज्ञ देखने मटिहान जा रहा थे। इसी बीच दिघवारा से आ रही पिकअप की लाइट बाइक चालक की आंख में पड़ने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
इस हादसे में राजेश कुमार और आकाश कुमार की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई ,तीसरे साथी को घायल अवस्था में पीएचसी दिघवारा में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच,पटना रेफर कर दिया। फिलहाल घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी है।