दरभंगा, देशज टाइम्स। शहर में एटीएम से फ्रॉड की शिकायत को दरभंगा पुलिस ने गंभीरता से लिया है। अपराधियों की करतूत पुलिस की उस दावा को हवा करती नजर आती है जहां बैंक के हर एटीएम पर एक सुरक्षाकर्मी मौजूद मिलता है। मगर हकीकत यही है, अपराधी एटीएम मशीन कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरा नहीं तोड़ रहे बल्कि मशीन के कई बटनों पर टेप सेट कर बटन को जाम कर अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं। शुक्रवार को नगर एसपी योगेंद्र कुमार ने खुद अपनी आंखिन देखी सबकुछ देखा। देखा कि कैसे शहरी क्षेत्र के विभिन्न एटीएम में आए दिन अपराधी पुलिस पर हावी है।
नगर एसपी श्री कुमार ने लहेरियासराय, विश्वविद्यालय, नगर थाने में का हाल जाना। देखा कि कैसे हाल के दिनों में घटित तमाम घटनाओं को अपराधी बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। बेलवागंज, करमगंज, बेला, कटहलवाड़ी समेत अन्य जगहों पर लगे एटीएम की पड़ताल के दौरान विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी भी मौजूद थे। मौके पर बैंकों की ओर से वीडियो फुटेज भी उपलब्ध कराए गए। इसमें एटीएम फ्रॉड करने वाले कई शातिरों का चेहरा स्पष्ट रूप से दिखता है।
बाद में, नगर एसपी ने विभिन्न थानाध्यक्ष को गिरफ्तारी का आदेश दिया। जांच में बेलवागंज एटीएम के कई बटन पर टेप सटा हुआ मिला। साथ ही मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरा टूटा हुआ पाया गया। बताया गया की फ्रॉडिंग करने वालों ने ही मशीन के कई बटनो पर टेप सेट कर बटन को जाम कर दिया है। सीसीटीवी कैमरा क्षतिग्रस्त मिला। हद तो यह, इन एटीएमों पर गार्ड अथवा फ्रंट कैमरा रखने का बैंकों की ओर से कोई प्रावधान नहीं था। सिटी एसपी ने बैंक को गार्ड व सीसीटीवी कैमरा दुरुस्त कराने को कहा।
You must be logged in to post a comment.