मई,5,2024
spot_img

माता-पिता को घर से उठाने का बदला: अफगानी युवती ने 2 तालिबानी आंतकवादियों को किया ढेर

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली, देशज न्यूज। अफगानिस्तान में एक युवती ने 2 तालिबानियों को मार दिया है और कई अन्य को घायल कर दिया है। दरअसल यह लोग युवती के माता-पिता को सरकार का समर्थन करने पर उनके घर से उठाकर ले गए थे। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली है। (afghan-girl-shoots-dead-two-taliban-fighters-after-parents-m)

रिपोर्ट के अनुसार यह घटना पिछले हफ्ते की है जब घोर प्रांत के एक गांव में युवती कमर गुल के घर पर विद्रोही चानक घुस गए और उसके माता-पिता के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। स्थानीय पुलिस के प्रमुख हबीबुर्रहमान मालेकजादा  ने मीडिया को बताया कि यह विद्रोही गुल के पिता को तलाश रहे थे जो गांव के मुखिया थे। उसके पिता सरकार के समर्थक थे और जिसके कारण विद्रोही उनके घर में घुसे और घसीट कर बाहर लाने लगे।(afghan-girl-shoots-dead-two-taliban-fighters-after-parents-m)

 

जब मुखिया की पत्नी ने रोकने की कोशिश की तो उनके घर के बाहर दोनों की हत्या कर दी। इसके बाद कमर गुल ने घर में रखी एके-47 बंदूक से 2 तालिबानियों को मार गिराया जिन्होंने इसके माता-पिता को मारा था और कई को घायल भी कर दिया। अधिकारियों के अनुसार गुल की आयु 14 से 16 वर्ष के बीच होगी।(afghan-girl-shoots-dead-two-taliban-fighters-after-parents-m)

 

घटना के बाद कई और आतंकवादी नेता गुल के घर पर हमला करने के लिए आए लेकिन कुछ गांव वाले और सरकार समर्थक मिलिशिया ने गोलीबारी कर उन्हें रोकने में सफल रहे।(afghan-girl-shoots-dead-two-taliban-fighters-after-parents-m)

 

प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता मोहम्मद आरेफ आबेर ने बताया कि अब अफगान सुरक्षा बल गुल और उसके छोटे भाई को सुरक्षित स्थान पर ले गए हैं। इस घटना के बाद से सोशल मीडिया में बड़ी संख्या में लोग गुल के इस वीरता के कृत्य की प्रशंसा  कर रहे हैं। कुछ दिन पहले गुल की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, जिसमें उसने स्कार्फ पहना है और गोद में मशीनगन रखी हुई है।(afghan-girl-shoots-dead-two-taliban-fighters-after-parents-m)

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें