नई दिल्ली,देशज न्यूज। देश के मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन हो गया है। इंदौर अरबिंदो अस्पताल में भर्ती थे। दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। आज ही मंगलवार को मशहूर शायर राहत इंदौरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी थी। country famous poet Rahat Indori is no more
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
इंदौरी मशहूर शायर थे। साथ ही वह बॉलीवुड के लिए भी कई गाने लिखते आए हैं। राहत इंदौरी की उम्र 70 साल थी। ऐसे में उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती किया गया था।
उन्होंने कहा था कि कोरोना के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं। उन्होंने लोगों से अपील की थी कि स्वास्थ्य के बारे में जानकारी के लिए बार-बार उन्हें या फिर परिवार को फोन न करें, इसकी जानकारी ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से सभी को मिलती रहेगी।country famous poet Rahat Indori is no more
You must be logged in to post a comment.