back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

Delhi Factory Fire | दिल्ली में 11 लोगों की जिंदा जलकर मौत, धमाके में उड़ा फैक्टरी

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

Delhi Factory Fire | दिल्ली में 11 लोगों की जिंदा जलकर मौत, धमाके में उड़ा फैक्टरी। वारदात दिल्ली के अलीपुर में एक पेंट फैक्ट्री का है जहां बीती रात आग लगने से ग्यारह लोगों की मौत हो गई है। वहीं चार अन्य घायल हैं।


Delhi Factory Fire | रिहायशी इलाके में फैक्टरी में आग लगने के बाद कई धमाके हुए

अलीपुर के रिहायशी इलाके में फैक्टरी में आग लगने के बाद कई धमाके हुए। इससे आग तेजी से फैल गई और चीख-पुकार के बीच लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। भगदड़ के बीच कई लोग मामूली रूप से घायल हो गए, जबकि मौके का फायदा उठाकर हरियाणा का रहने वाला फैक्टरी मालिक अखिल जैन फरार हो गया।


Delhi Factory Fire | फैक्टरी में दो और लोगों के फंसे होने की संभावना

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक फैक्टरी में दो और लोगों के फंसे होने की संभावना है। मालूम हुआ है कि फैक्टरी करीब 8-10 साल पुरानी है। केमिकल में ब्लास्ट हुआ बताया जा रहा है।


Delhi Factory Fire | पेंट फैक्टरी में हादसे के समय मजदूर कार्य में जुटे थे, अचानक लगी आग

अलीपुर के रिहायशी इलाके में फैक्टरी में आग लगने के बाद कई धमाके हुए। बेहद संकरे इलाके में स्थित इस पेंट फैक्टरी में हादसे के समय मजदूर कार्य में जुटे थे, अचानक लगी आग के बाद उन्हें बाहर निकलने का मौका तक न मिला। आग इतनी भयानक थी कि लपटें काफी दूर तक दिखाई दे रहीं थीं।


Delhi Factory Fire | आग ने स्टेशनरी व टेलर की दुकान, सैलून, ढाबा, किराना स्टोर व सामने वाले घरों को चपेट में ले लिया

फैक्टरी में केमिकल के ड्रम होने के कारण आग तेजी से फैल गई, चीख-पुकार के बीच कुछ लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। भगदड़ के बीच कई लोग मामूली घायल हो गए। आग ने स्टेशनरी व टेलर की दुकान, सैलून, ढाबा, किराना स्टोर व सामने वाले घरों को चपेट में ले लिया।


Delhi Factory Fire | तुरंत मौके पर 22 गाड़ियां पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका

जानकारी के मुताबिक आग लगने की घटना गुरुवार देर शाम की है। जैसे ही आग की सूचना फायर ब्रिगेड को मिली तो तुरंत मौके पर 22 गाड़ियां पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस के अनुसार फैक्ट्री में धमाके के बाद आग लगी। आग की लपटें इतनी तेज थीं, आसपास के कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा। अधिकारियों का मानना है कि फैक्टरी में रखे केमिकल की वजह से ब्लास्ट हुआ।


Delhi Factory Fire | किसान आंदोलन की वजह से सड़कों पर जाम लगा हुआ था,

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने दावा किया है कि आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन किसान आंदोलन की वजह से सड़कों पर जाम लगा हुआ था, जिसके कारण दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में देरी हुई।


Delhi Factory Fire | हमें मौके पर पहुंचने में 45 मिनट लग गए

अधिकारी ने कहा, “हमें आग लगने की सूचना रात 8:30 बजे मिली। हमारी गाड़ियां तुरंत मौके के लिए रवाना हो गईं, लेकिन किसान आंदोलन की वजह से सड़कों पर जाम लगा हुआ था। जिसके कारण हमें मौके पर पहुंचने में 45 मिनट लग गए।”


Delhi Factory Fire | अगर जाम नहीं होता तो हम शायद समय रहते आग पर काबू पा लेते और जानमाल का नुकसान नहीं होता

उन्होंने कहा कि अगर जाम नहीं होता तो हम शायद समय रहते आग पर काबू पा लेते और जानमाल का नुकसान नहीं होता। इस घटना के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की मुआवजा देने की घोषणा की है। उन्होंने घायलों के इलाज का भी पूरा खर्च उठाने का ऐलान किया है।

जरूर पढ़ें

बाइक चोरों का आतंक! सुबह पूजा और शाम सब्ज़ी – दोनों वक्त चोर सक्रिय! गौतमाश्रम और ब्रह्मपुर से 2 बाइकें 1 ही दिन गायब

जाले और कमतौल समेत आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाएं एक गंभीर चिंता...

रजा चौक पर क्यों भड़की भीड़? आपत्तिजनक तख्तियां, पिटाई-कार्रवाई का क्या है सच? पढ़िए भरवाड़ा में बवाल!

स्वतंत्रता दिवस पर दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा में बवाल! रजा चौक पर...

Darbhanga में किशोर का अपहरण! कार से उठाया,मांगी 30 लाख फिरौती… मोबाइल ऑन-ऑफ, मगर ये सोनकी पुलिस है…

दरभंगा में 30 लाख के लिए 16 वर्षीय किशोर का अपहरण! पुलिस ने सकुशल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें