नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत का जिम्मेदार…’ SSR Death केस पर CBI का बड़ा बयान, क्या कोर्ट करेगा ‘ स्वीकार ‘ |अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े दो मामलों में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने अलग-अलग क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है। एक मामला सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दर्ज किया गया था, जबकि दूसरा मामला रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहनों के खिलाफ दर्ज कराया था।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
कहाँ दाखिल हुई रिपोर्ट?
पटना की विशेष अदालत में CBI ने केके सिंह द्वारा दर्ज मामले में क्लोजर रिपोर्ट दी।
मुंबई की विशेष अदालत में रिया चक्रवर्ती द्वारा दर्ज मामले की रिपोर्ट दाखिल की गई।
अदालतें करेंगी फैसला
सीबीआई अधिकारियों के अनुसार, अब यह अदालत पर निर्भर करेगा कि रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या आगे की जांच का आदेश दिया जाए।
रिया चक्रवर्ती के वकील का बयान
रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने CBI की जांच प्रक्रिया की सराहना करते हुए कहा कि एजेंसी ने हर पहलू की गहन जांच की और सभी कोणों से मामले को परखा।
अब सबकी निगाहें अदालत के फैसले पर टिकी हैं, जो यह तय करेगी कि मामला पूरी तरह समाप्त होगा या आगे की जांच होगी।