LPG Price Cut News| Commercial Commercial Gas Cylinder News| मई की शुरूआत राहत के साथ…Commercial Gas Cylinder के तेवर थोड़े पड़े नरम, घटे दाम देश में लोकसभा चुनावों के बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक बार फिर महंगाई से राहत दी है। एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। दिल्ली से मुंबई तक 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर और सस्ता हो गया है।
[the_ad id=”116701″]
LPG Price Cut News| कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 20 रुपए तक की कटौती
तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 20 रुपये तक की कटौती है। घरेलू रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं।
[the_ad id=”116701″]
LPG Price Cut News| दिल्ली में इसका दाम अब 19 रुपए घटकर 1745.50
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में की गई कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसका दाम अब 19 रुपये घटकर 1745.50 रुपये हो गया है, जो पहले 1764.50 रुपये में मिल रहा था। कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर 20 रुपये सस्ता होकर 1859 रुपये में मिल रहा है, जो पहले 1879 रुपये में मिल रहा था।
[the_ad id=”116701″]
LPG Price Cut News| मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1698.50 रुपए
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 19 रुपये घटकर 1698.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1717.50 रुपये में मिल रहा था। चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर सिलेंडर की कीमत 1911 रुपये हो गई है, जो पहले 1,930 रुपये थी।
[the_ad id=”116701″]
LPG Price Cut News| घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं
जानकारी के अनुसार, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में यह 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये का मिल रहा है।
[the_ad id=”116701″]


