ईस्ट कोस्ट रेलवे और पश्चिम रेलवे पहले ही बंद कर चुका है यात्रियों को कंबल देने की सुविधा
नई दिल्ली, देशज न्यूज। उत्तर रेलवे ने भी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियातन रेलगाड़ियों के वातानुकूलित कोच में यात्रियों को कंबल नहीं देने का निर्णय किया है। ईस्ट कोस्ट रेलवे और पश्चिम रेलवे ने एक दिन पहले से ही एसी कोच में यात्रियों को बेड रोल के साथ कंबल देने की सुविधा बंद कर दी है।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने रविवार को कहा, कोविड-19 के खतरे को देखते हुए रेलवे ने एहतियात के तौर पर अगले आदेश तक वातानुकूलित कोचों में यात्रियों को कंबल मुहैया कराने की सुविधा को अगले आदेश तक अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को सर्दी का अहसास न हो, इसके लिए एसी कोचों का तापमान उसी हिसाब से बढ़ाया जाएगा। हालांकि यात्री अपने स्वयं के उपयोग के लिए अपने कंबल व शॉल ला सकते हैं।
इसके अलावा रेलवे यात्रियों में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सावधानियों के संबंध में स्टेशनों पर पोस्टर लगाने के साथ ही सार्वजनिक उद्घोषणा भी कर रहा है। इसके अलावा ट्रेनों में केमिकल छिड़काव कर सेनेटाइज करने सहित विभिन्न एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। उत्तर रेलवे भारतीय रेल के 18 जोन में से एक है। इसके अंतर्गत अंबाला, दिल्ली, फिरोजपुर, लखनऊ व मुरादाबाद सहित पांच डिविजन आती हैं।