PM Modi, Modi ka Parivar | Lok Sabha Elections 2024 | लालू (Lalu Prasad) ने छेड़ा… अब ये हैं आज से मोदी का परिवार….जहां लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad) के निजी हमले के बाद बीजेपी के तमाम दिग्गजों ने अपने प्रोफ़ाइल में जोड़ा ‘मोदी का परिवार’। राजनीति में नेहले पर देहला कोई नई बात नहीं है।
PM Modi ka Parivar | Lok Sabha Elections 2024 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर एक बयान दिया, जिसके बाद PM
लालू प्रसाद यादव ने रविवार को पटना में एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर एक बयान दिया, जिसके बाद PM मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि मेरा भारत-मेरा परिवार है। उनके इस बयान के बाद ही बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने X पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा लिया। बीजेपी अब इसे लोकसभा चुनाव में भुनाने की तैयारी कर रही है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के नेतृत्व में विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लेकर @BJP4India हर देशवासी को एक साथ लाने के अभियान में जुट गई है। इस अभियान को सफल बनाने में है व्यक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण है।
भाजपा के इस संकल्प के साथ जुड़ने के लिए मैंने अपना योगदान दिया है।… pic.twitter.com/xWGZT7Qm0m
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) March 4, 2024
PM Modi ka Parivar | Lok Sabha Elections 2024 | इससे पहले चौकीदार को लेकर यह खेल हो चुका है उसी के तहत इस बार
इससे पहले चौकीदार को लेकर यह खेल हो चुका है उसी के तहत इसबार Lok Sabha Elections 2024 में ‘मोदी का परिवार’ लालू के ‘परिवारवाद’ के तंज
नरेंद्र मोदी पहले खुद हिन्दू बने और तब हिन्दू धर्म के नाम पर ढोंगी राजनीति की दुकान खोले!
हिन्दू लोग अपने परिचितों के निधन पर भी बाल-दाढ़ी कटवाते हैं पर नरेंद्र मोदी ने अपनी माताजी के निधन पर भी यह नहीं किया!
ऐसा भावना-शून्य स्व-केंद्रित आत्ममुग्ध भी कोई कहीं हिन्दू होता है भला? pic.twitter.com/xJ8puskqJK— युवा राजद (@yuva_rajad) March 3, 2024
पर BJP का जबरदस्त पलटवार सामने आया है जहां PM बोले, मेरा भारत ही मेरा परिवार है।
मेरा देश ही मेरा परिवार है।
– आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी pic.twitter.com/2pYkZ64mkr
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) March 4, 2024
PM Modi ka Parivar | Lok Sabha Elections 2024 | पटना के गांधी मैदान ने राजनीति की एक नई दिशा तय कर दी है जहां लालू प्रसाद यादव ने
जानकारी के अनुसार,Lok Sabha Elections 2024 से पहले पटना के गांधी मैदान ने राजनीति की एक नई दिशा तय कर दी है जहां लालू प्रसाद यादव ने रविवार को पटना की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर बयान क्या दिया, पलट यह हुआ
Addressing a massive public meeting in Adilabad. People of Telangana connect with the BJP’s development agenda.https://t.co/p0zzQ47Q9D
— Narendra Modi (@narendramodi) March 4, 2024
कि इसके बाद PM मोदी ने कहा कि मेरा भारत-मेरा परिवार है। उनके इस बयान के बाद ही बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने X पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा लिया। बीजेपी अब इसे लोकसभा चुनाव में भुनाने की तैयारी कर रही है।
PM Modi ka Parivar | Lok Sabha Elections 2024 | बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता अपने x एकाउंट पर अपने नाम के साथ मोदी का परिवार लगा दिया है।
इस मोदी के परिवार में नितिन गडकरी, नड्डा, अमित शाह से लेकर गिरिराज सिंह समेत सभी बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता अपने x एकाउंट पर अपने नाम के साथ मोदी का परिवार लगा दिया है। शाह और नड्डा के अलावा केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर, प्रवक्ता संबित पात्रा, राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद मनोज तिवारी, प्रेम सिंह तमांग समेत कई बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर नाम बदल लिए हैं।
PM Modi ka Parivar | Lok Sabha Elections 2024 | लालू यादव ने कहा, ‘कौन है नरेंद्र मोदी? वह हम पर वंशवाद की राजनीति के आरोप लगा रहे हैं।
लालू यादव ने कहा, ‘कौन है नरेंद्र मोदी? वह हम पर वंशवाद की राजनीति के आरोप लगा रहे हैं। अगर मोदी का खुद का परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं? क्यों उनके बच्चे नहीं हैं? वह असली हिंदू भी नहीं हैं।’ उन्होंने कहा था, ‘हिंदू परंपराओं में माता-पिता के निधन पर बेटे को सिर के बाल और दाढ़ी कटाना चाहिए। जब मोदी की मां का निधन हुआ, तब उन्होंने ऐसा नहीं किया।’
Addressing a massive public meeting in Adilabad. People of Telangana connect with the BJP’s development agenda.https://t.co/p0zzQ47Q9D
— Narendra Modi (@narendramodi) March 4, 2024
पीएम मोदी ने साधा निशाना तेलंगाना में आयोजित कार्यक्रम ने परिवारवाद के नाम पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे ।
भाजपा मतलब बकवास!
खुद के परिवारों के अंबार पर धृतराष्ट्र बनकर दुनिया को नसीहत देते फिरते हैं ये भाजपाई!@yadavtejashwi #जनविश्वास_महारैली pic.twitter.com/vso30dHCdk
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) March 4, 2024
NDI गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं। मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है, जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत-मेरा परिवार है।’