back to top
30 अप्रैल, 2024
spot_img

PM Modi, Modi ka Parivar | Lok Sabha Elections 2024 | लालू ने छेड़ा… अब ये हैं आज से मोदी का परिवार….

spot_img
Advertisement
Advertisement

PM Modi, Modi ka Parivar | Lok Sabha Elections 2024 | लालू (Lalu Prasad) ने छेड़ा… अब ये हैं आज से मोदी का परिवार….जहां लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad) के निजी हमले के बाद बीजेपी के तमाम दिग्गजों ने अपने प्रोफ़ाइल में जोड़ा ‘मोदी का परिवार’। राजनीति में नेहले पर देहला कोई नई बात नहीं है।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

PM Modi ka Parivar | Lok Sabha Elections 2024 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर एक बयान दिया, जिसके बाद PM

लालू प्रसाद यादव ने रविवार को पटना में एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर एक बयान दिया, जिसके बाद PM मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि मेरा भारत-मेरा परिवार है। उनके इस बयान के बाद ही बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने X पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा लिया। बीजेपी अब इसे लोकसभा चुनाव में भुनाने की तैयारी कर रही है।


PM Modi ka Parivar | Lok Sabha Elections 2024 | इससे पहले चौकीदार को लेकर यह खेल हो चुका है उसी के तहत इस बार

इससे पहले चौकीदार को लेकर यह खेल हो चुका है उसी के तहत इसबार Lok Sabha Elections 2024 में ‘मोदी का परिवार’ लालू के ‘परिवारवाद’ के तंज

पर BJP का जबरदस्त पलटवार सामने आया है जहां PM बोले, मेरा भारत ही मेरा परिवार है।

PM Modi ka Parivar | Lok Sabha Elections 2024 | पटना के गांधी मैदान ने राजनीति की एक नई दिशा तय कर दी है जहां लालू प्रसाद यादव ने

जानकारी के अनुसार,Lok Sabha Elections 2024 से पहले पटना के गांधी मैदान ने राजनीति की एक नई दिशा तय कर दी है जहां लालू प्रसाद यादव ने रविवार को पटना की  रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर बयान क्या दिया, पलट यह हुआ

कि इसके बाद PM मोदी ने कहा कि मेरा भारत-मेरा परिवार है। उनके इस बयान के बाद ही बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने X पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा लिया। बीजेपी अब इसे लोकसभा चुनाव में भुनाने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें:  Pakistani हुस्न-ए-मुहब्बत से शातिर इश्क़...बिहारी मोची की 'Apex Of Madness'

PM Modi ka Parivar | Lok Sabha Elections 2024 | बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता अपने x एकाउंट पर अपने नाम के साथ मोदी का परिवार लगा दिया है।

इस मोदी के परिवार में नितिन गडकरी, नड्‌डा, अमित शाह से लेकर गिरिराज सिंह समेत सभी बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता अपने x एकाउंट पर अपने नाम के साथ मोदी का परिवार लगा दिया है।  शाह और नड्डा के अलावा केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर, प्रवक्ता संबित पात्रा, राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद मनोज तिवारी, प्रेम सिंह तमांग समेत कई बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर नाम बदल लिए हैं।

PM Modi ka Parivar | Lok Sabha Elections 2024 | लालू यादव ने कहा, ‘कौन है नरेंद्र मोदी? वह हम पर वंशवाद की राजनीति के आरोप लगा रहे हैं।

लालू यादव ने कहा, ‘कौन है नरेंद्र मोदी? वह हम पर वंशवाद की राजनीति के आरोप लगा रहे हैं। अगर मोदी का खुद का परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं? क्यों उनके बच्चे नहीं हैं? वह असली हिंदू भी नहीं हैं।’ उन्होंने कहा था, ‘हिंदू परंपराओं में माता-पिता के निधन पर बेटे को सिर के बाल और दाढ़ी कटाना चाहिए। जब मोदी की मां का निधन हुआ, तब उन्होंने ऐसा नहीं किया।’

 पीएम मोदी ने साधा निशाना तेलंगाना में आयोजित कार्यक्रम ने परिवारवाद के नाम पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे ।

NDI गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं। मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है, जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत-मेरा परिवार है।’

जरूर पढ़ें

200 मीटर तक धारा 163 – के संगीन साए में मोबाइल, ब्लूटूथ, हथियार, भीड़, मोबाइल, शोरगुल बैन! कुछ भी नहीं…जानिए Darbhanga में कैसे होगी...

बिहार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा,2025 की दरभंगा में आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है।...

Bihar की लाडली बेटी बनीं Prime Minister…कमला प्रसाद-बिसेसर बनीं Trinidad और Tobago की PM

बिहार आज दोबारा गर्व से गौरवान्वित है। कमला प्रसाद-बिसेसर का दोबारा त्रिनिदाद और टोबैगो...

26/11, कसाब की फांसी से UnderWorld तक… Darbhanga के लाल Deven Bharti बने Mumbai Police के नए Commissioner

मुंबई की कमान दरभंगा के लाल के हाथ में। अजमल कसाब को फांसी तक...

Pakistani हुस्न-ए-मुहब्बत से शातिर इश्क़…बिहारी मोची की ‘Apex Of Madness’

बठिंडा सैन्य छावनी (Bathinda Cantt) में 29 अप्रैल 2025 को एक सनसनीखेज जासूसी मामले...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें