back to top
9 अक्टूबर, 2024
spot_img

आखिर… अतीक अहमद ने ऐसा क्या कर दिया गांधी परिवार के साथ कि परेशान हो गईं थीं Sonia Gandhi

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

गैंगस्टर (Gangster) से राजनेता बने अतीक अहमद (Ateeq Ahmed) की हाल ही में 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई।

 

इसके साथ ही उसका उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में उसका दशकों पुराना माफिया साम्राज्य (decades old mafia empire) ढह गया। मगर, इन दिनों चर्चा यही है जब सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को अतीक अहमद (Ateeq Ahmed) से पंगा लेना पड़ा।

दरअसल, कुख्यात माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद का आतंक 44 साल से यूपी में चल रहा था। अतीक अहमद अच्छी जमीनों को सस्ते दामों में खरीद लेता था।

जमीन मालिक के नहीं मानने पर कब्जा कर लेता था। ऐसे ही 16 साल पहले यानी साल 2007 में अतीक ने प्रयागराज के पॉश इलाके में गांधी परिवार के रिश्तेदार की जमीन पर अपने गुर्गों के जरिए जबरन कब्जा कर लिया था।

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के पॉश सिविल लाइंस इलाके में एक संपत्ति के को लेकर माफिया डॉन की कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की रिश्तेदार वीरा गांधी (Veera Gandhi) से भी लड़ाई हुई थी। प्रयागराज में वीरा गांधी का परिवार सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित पैलेस टॉकीज का मालिक है।

यह घटना 2007 की है। अतीक अहमद ने अपने गुर्गों के जरिए उस जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। इस जमीन के आगे वीरा गांधी की पैलेस टॉकीज थी। उसे बंद करना पड़ गया था। इस समय अतीक अहमद समाजवादी पार्टी से फूलपुर का सांसद था।

जब वीरा गांधी को अतीक अहमद के इस कारनामे के बारे में पता चला तो उन्होंने तत्कालीन सपा सरकार और जिला प्रशासन से कार्रवाई करने की गुहार लगाई, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

इसके बाद वीरा गांधी दिल्ली के लिए रवाना हुईं और कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की। उस सयम सोनिया गांधी कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए की अध्यक्ष थीं। उनकी दखल के बाद अतीक अहमद को जमीन छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।

रिपोर्ट में कहा है कि पूर्व महानिरीक्षक (आईजी) लालजी शुक्ला ने कहा कि वीरा गांधी के परिवार के पास प्रयागराज में कई जमीनें थीं। उन्होंने कहा, “अतीक जमीन पर कब्जा करना चाहता था क्योंकि यह पैलेस टॉकीज के पीछे स्थित थी।

उसने इसे एक प्रयोग के तौर पर आजमाया। अगर उसने जमीन पर सफलतापूर्वक कब्जा कर लिया होता तो वह वीरा गांधी के परिवार के स्वामित्व वाली अन्य जमीनों पर भी कब्जा कर लेता।

आपको बता दें कि अतीक और उसके भाई अशरफ को पुलिस हिरासत में तीन शूटरों के द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई। दोनों ही भाई 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल की हत्या के आरोपी थे। गैंगस्टर और उसके भाई की मौत के लिए तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

आईजी रहे लालजी शुक्ला ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए बताया था कि अतीक जमीन पर कब्जा करना चाहता था क्योंकि यह पैलेस टॉकीज के पीछे स्थित थी। उसने पहले वीरा गांधी की सिविल लाइंस वाली संपत्ति पर प्रयोग किया। अगर उसने जमीन पर सफलतापूर्वक कब्जा कर लिया होता, तो वह वीरा गांधी के परिवार के स्वामित्व वाली अन्य जमीनों पर भी कब्जा कर लेता।
अतीक पर बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल हत्याकांड सहित 100 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ को तीन लोगों ने पत्रकारों के रूप में गोली मार दी थी, जब पुलिसकर्मी दोनों भाइयों को प्रयागराज के एक अस्पताल में जांच के लिए ले जा रहे थे।
इस बीच, उत्तर प्रदेश पुलिस मारे गए गैंगस्टर अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में है। परवीन का नाम वकील उमेश पाल सहित अन्य की सनसनीखेज हत्याओं में भी आया है। वह फरार है और उसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

जरूर पढ़ें

DMCH गए थे दवा लेने, 14 दिन बाद Darbhanga-Muzaffarpur NH-27 पर झाड़ी के पीछे मिला सिंहवाड़ा के 59 वर्षीय मिश्री यादव का शव

सिंहवाड़ा। दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच-27 के शोभन चौक के पास, एक बंद दुकान के परिसर में...

Darbhanga के बिरौल अनुमंडल में ‘उपद्रवियों पर शिकंजा’, SDM शशांक राज का सख्त फरमान: ‘गड़बड़ी या दबाव बर्दाश्त नहीं, इनको मिला — नोटिस, जानिए

आरती शंकर, बिरौल। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के...

Darbhanga के लहेरियासराय में ललिया देवी का नेटवर्क ब्रेक, पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी — 57 लीटर बियर और 77 लीटर फ्रूटी शराब seize

प्रभाष रंजन, दरभंगा। लहेरियासराय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सैदनगर मोहल्ले...

Darbhanga Police का ‘नशे पर प्रहार’, नशीली कफ सिरप का बड़ा जखीरा जब्त, 3 गिरफ्तार

प्रभाष रंजन, दरभंगा। कोतवाली थाना की पुलिस ने एसएसपी जगुनाथ रड्डी जलरड्डी के निर्देश...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें