
कटिहार। चोरी, लूट और डकैती एक बड़ी समस्या है, सभी पुलिस पदाधिकारियों को मिलकर इस पर लगाम लगाना होगा। अपराध से समझौता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह बात सूबे के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने कटिहार में पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कही। डीजीपी शुक्रवार सुबह कैपिटल एक्सप्रेस से कटिहार पहुंचे और सिविल ड्रेस में ही एक निजी वाहन से कटिहार नगर थाना पहुंचकर औचक निरीक्षण किया।
डीजीपी काे सादे लिबास में देखकर सभी अधिकारियों में हड़कंप मच गया। डीजीपी के आने की सूचना पर तुरन्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, रेल एसपी दिलीप मिश्र, सदर एसडीपीओ अनिल कुमार नगर थाना पहुंच गए।। औचक निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने नगर थाने की हर फ़ाइल का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान थाने की स्टेशन डायरी, केस डायरी, मालखाना, अनुसंधान डायरी की भी जांच की। पुलिस महानिदेशक ने कई अधिकारियों को फटकार लगाते हुए मौके पर मौजूद सभी पुलिस पदाधिकारियोंं को अपराध के प्रति 24 घंटे अलर्ट रहने की भी नसीहत दी।
You must be logged in to post a comment.