यहां समस्या यह है कि यूपी के जनपद गाजीपुर और बलिया के गंगा तटो का सीधा जुड़ाव बक्सर के स्तर से भी अधिक सीमांचल के गांवो से है और ये सभी गांव दियारा इलाके के है | जहां नदी के रास्ते शराब की तस्करी पर नकेल कसना सम्भव नही है। सिर्फ यूपी के गाजीपुर से बक्सर के ब्रह्मपुर तक साठ किलोमीटर के गंगा तटो की निगेहबानी के लिए ना तो पुलिस बलों की पर्याप्त संख्या उपलब्ध है, ना ही नदी गश्त के लिए संसाधन।
बक्सर, देशज टाइम्स। पुलिस की सक्रियता से दीगर शराब माफियाओं के मनसूबे भी साफ़ है | वह भी गंगा और ठोरा नदियों के यूपी -बिहार से जुड़े सीमांचल के इलाके में। सूचना पर कार्रवाई करते हुए सिमरी थाना पुलिस की ओर से तिलकराय हाता नामक गांव से 2550 बोतल विदेशी शराब के साथ शिवजी यादव नामक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उक्त तस्कर से पूछ -ताछ के दौरान मिली जानकारी के बाद त्वरित कारवाई करते हुए धनसोई थाना पुलिस ने भी बावनबांध गांव से दयाशंकर साह नामक तस्कर को 1680 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है।
ब्रह्मपुर ,सिमरी ,नियाजिपुर , कुछमन का डेरा आदि दियारा क्षेत्र के ऐसे गांव है जहा पुलिस को पैदल ही गश्त करनी पडती है |शराब माफियाओं की सक्रियता की सूचना के बावजूद पुलिस की कामयाबी बहुत ही कम है |सच तो यह है कि शाम होते ही जिले के इन दियारा क्षेत्र के गांव मैखाने में तब्दील हो जाते है | नाव पर शराब ,चखना समेत सब कुछ मौजूद होता है | परिस्थितिवश अगर बिहार पुलिस दविश भी देती है तो तस्कर नाव के साथ यूपी की सीमा में प्रवेश कर जाते है |अभी हाल ही में बक्सर एसपी उपेंदे वर्मा ने इन्ही सीमांचल क्षेत्रो में पुलिस के एक अधिकारी का शराब पीते वीडियो वाइरल होने पर निलंवित किया है।

You must be logged in to post a comment.