आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स। झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र के अररिया संग्राम ओपी के संग्राम चौक के पास एनएच 57 पर सड़क हादसा में एक महिला की मौत हो गयी जबकि दो बच्चे गंभीर तौर पर जख्मी हो गए। मृतक महिला की पहचान अररिया संग्राम ओपी क्षेत्र के खड़ौआ गांव निवासी 35 वर्षीय नीलम देवी के तौर पर हुई।
महिला अपने परिवार के अन्य सदस्य के साथ बैंक के काम से रोड किनारे से जा रही थी तभी तेज गति से आ रही इनोभा कार आगे जा रही बोलेरो को ठोक दिया, जिससे बेलोरो अनियंत्रित होकर किनारे से जा रहे लोगों को कुचल दिया।
मौके से चालक फरार हो गया है। पुलिस पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
You must be logged in to post a comment.