बेतिया से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग ने युवक की छेड़खानी से शर्मिंदा होकर खुदकुशी कर ली है।
घटना बुधवार की रात्रि की है।गुरुवार को सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने नाबालिग के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है।
एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया
कि प्रथम दृष्टया मामला आत्म हत्या का प्रतीत हो रहा है। घटना के हर पहलु की जांच पड़ताल करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर आरोपी युवक केसरिया पंचायत के धोबहा गांव निवासी शाहिद हुसैन गलत नियत से नाबालिग के घर में घुसा और नाबालिग के साथ छेड़खानी करने लगा।
शोरगुल पर ग्रामीणों ने उसे नाबालिग के घर में ही पकड़ कर बंधक बना लिया। घटना के समय नाबालिग के माता पिता इलाज कराने चिकित्सक के पास गये थे। अकेली पाकर आरोपी नाबालिग के घर में घुसा था।
आरोपी युवक को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना नाबालिग के माता पिता को दी। नाबालिग के माता पिता अपने घर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर बुधवार की रात्रि में ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने लाई।
उधर, बुधवार की देर रात्रि में लोकलाज के कारण नाबालिग ने फंदे से लटक अपनी इह लीला समाप्त कर ली। एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपार्ट आने के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।