दरभंगा। खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, सदर स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में अपर अनुमंडल पदाधिकारी सदर राहुल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर विजय कुमार सौरभ एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्र की ओर से संयुक्त जांच दल की ओर से 01.शिव ट्रेडर्स, दिल्ली मोड़ 02.ओम शांति खाद बीज भंडार एवं 03. मिथिला ट्रेडर्स, दरभंगा की जांच की गई।

दिल्ली मोड़ अवस्थित शिव ट्रेडर्स की जांच के क्रम में पाया गया कि वितरण पंजी पर किसान का हस्ताक्षर नहीं है। वहीं, वितरित उर्वरक की मात्रा पंजी में नहीं दर्शाया गया था।

साथ ही, POS मशीन खराब था। वहीं डीएपी खाद 400 (चार सौ) बैग अक्टूबर से नवंबर तक वितरण विवरणी प्राप्त हुआ परंतु वितरण असमान एवं विसंगतिपूर्ण थी।

शिव ट्रेडर्स के मालिक की ओर से मिक्सचर खाद का 200 बैग स्टॉक बताया गया, परंतु गणना के क्रम में 60 बैग उपलब्ध नहीं था।
वहीं, ओम शांति खाद बीज भंडार की जांच के क्रम में वितरण पंजी सही ठंग से संधारित नहीं किया गया था। मिथिला ट्रेडर्स, दरभंगा की जांच के क्रम में स्टॉक पंजी की मांग की गई जो प्रस्तुत नहीं कर पाए, परंतु डीएपी खाद वितरण में 01 नवंबर से 30 नवंबर तक – कुल 8030 (आठ हजार तीस मात्र) बैग का वितरण उपलब्ध कराया गया।

You must be logged in to post a comment.