मई,5,2024
spot_img

मंत्री जीवेश कुमार ने कहा, कोरोना के बीच जीने की आदत डाल लीजिए, कब तक लगाते रहेंगे Lockdown

spot_img
spot_img
spot_img

पूरे देश समेत सभी प्रदेशों में कोरोना खासकर ओमिक्रोन का (Bihar Coronavirus Update) दहशत बढ़ता जा रहा है। बिहार में भी कोरोना लगातार बढ़ रहे हैं। हर दिन तीन सौ से ज्यादा मरीज मिल रहे जो कोरोना से संक्रमित हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक भी करने वाले हैं।

 

कारण, सोमवार को सीएम के जनता दरबार में भी कोरोना संक्रमित मिले थे। इसके साथ ही उनके एनडीए के अहम साथी पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी पूरी परिवार के साथ संक्रमित हैं। कई डॉक्टर भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। ऐसे हालात में, जब बिहार में कोरोना गाइडलाइन और आंशिक लॉकडाउन (lockdown) लगाने पर फैसला सामने आ सकता है।

बिहार में कोरोना के एक्टिव केस 14 सौ के आसपास हैं। पटना में सबसे ज्‍यादा संक्रमित मिले हैं। लोगों से शारीरिक दूरी अपनाने और मास्‍क पहनने की अपील की जा रही है। लोगों को फिर से आशंका सताने लगी है कि जिस तरह केस बढ़ रहे हैं, कहीं फिर से लाकडाउन न लगा दिया जाए। इससे खासकर प्राइवेट संस्‍थानों (private institutions) में काम करने वालों को चिंता सता रही है। इस बीच सरकार के श्रम मंत्री और जाले विधायक जीवेश कुमार ने एक बड़ा बयान दिया है। पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | Khutauna News| लगा दी बाहर से कुंडी, घरवालों को भनक लगी नहीं, दो घरों से लाखों कैश और ज्वेलर्स उड़ा ले गए अपराधी

जानकारी के अनुसार,  बिहार में कोरोनावायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। यहां तक सीएम के जनता दरबार में पहुंचे छह फरियादी भी संक्रमित पाए गए। बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) गंभीर हैं। मंगलवार शाम वे क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (Crisis Management Group) की बैठक कर जरूरी निर्णय लेंगे। लेकिन सबसे अहम है आज का यह बयान, जरा पढ़िए

सरकार के मंत्री जीवेश कुमार (Minister Jiwesh Kumar) ने कहा है लोगों काे घबराने की जरूरत नहीं है। पूरे बिहार को अलर्ट मोड में रखा गया है। सरकार पूरी तरह तैयार है। उन्‍होंने कहा कि अब कोरोना के बीच ही काम करने की आदत डालनी होगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga PM Modi Live| दरभंगा "राज" से Madhubani, Jhanjharpur, Samastipur, Ujiarpur तक "मैदान" साध गए पीएम मोदी

दिल्‍ली में पत्रकारों से बातचीत करते मंत्री जीवेश कुमार (Minister Jiwesh Kumar) ने कहा,लोगों को कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। पूरे बिहार को अलर्ट मोड में रखा गया है। कोरोना से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। अब कोरोना के बीच ही काम करने की आदत डालनी होगी।

मंत्री जीवेश कुमार ने कहा,
कोविड-19 अपना रूप बदल रहा है। कभी कोरोना, कभी डेल्‍टा तो कभी ओमिक्रोन आ रहा है। पता नहीं यह सब कब रुकेगा और ऐसे में बार-बार लॉकडाउन भी नहीं लगाया जा सकता। ऐसे में, लोगों को अब इसके साथ जीने की आदत डालनी होगी।

कहा, आखिर कितनी बार लाकडाउन लगाते रहेंगे। इससे रोजी-रोटी समस्‍या हो रही है। अब देश और राज्‍य की अर्थव्‍यवस्‍था (Economy of Country) की रफ्तार को रोक तो नहीं सकते। पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Ex CM Jitan Ram Manjhi) के सुझाव पर उन्‍होंने कहा कि यह उनका अपना विचार है। सीएम नीतीश कुमार इस मामले में स्‍वयं काफी सजग हैं। बिहार के हित में जो उचित निर्णय होगा, वह लिया जाएगा। आपको याद होगा, जून 2020 में स्वंय मंत्री जीवेश कुमार और उनका चालक कोरोना संक्रमित हो गया था।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | दरभंगा के Legal Empowerment के पुरोधा Indrashekhar Mishra को अधिवक्ताओं ने किया याद, 8वीं पुण्यतिथि पर दी नमनाजंलि

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें