उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (up-assembly-elections) से पहले घमासान मचा हुआ है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
राजनीतिक दलों में आयाराम-नयाराम की राजनीति चल रही है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रीता बहुगुणा जोशी (rita bahuguna joshi) ने साफ कर दिया है कि वो अपने बेटे मयंक के लिए इस्तीफा देने को तैयार हैं। कहा जा रहा है कि रीता बहुगुणा जोशी पार्टी से नाराज (Rita Bahuguna angry) चल रही हैं और वो (rita-bahuguna-joshi-wants-ticket-for-son-from-lukcnow) अपने बेटे के लिए टिकट चाहती हैं।
बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने सांसद पद से इस्तीफे की पेशकश की है। दरअसल, रीता बहुगुणा जोशी ने अपने बेटे मयंक जोशी को लखनऊ कैंट से टिकट दिलाने के लिए सांसद पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने इस बारे में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कहा कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट के पार्टी के फैसले के बारे में जब पता चला तो मैंने इस बारे में पत्र लिखा है। रीता का कहना है कि अगर कोई चुनावी राजनीति में आना चाहता है और लंबे समय से समाजसेवा कर रहा है तो उसे टिकट में हर्ज नहीं होना चाहिए।
बेटे के लिए सांसदी छोड़ने को तैयार
भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि मेरा बेटा 12 साल से पार्टी के लिए काम कर रहा है। वह 2009 से पार्टी के साथ है और उसने टिकट (लखनऊ कैंट) के लिए आवेदन किया है। ऐसे में अगर पार्टी प्रति परिवार केवल एक व्यक्ति को टिकट देने का फैसला करती है तो मयंक को टिकट मिलने पर मैं अपनी वर्तमान लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दूंगी।
रीता जोशी ने यह भी कहा कि मैंने पहले ही 2024 का चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर रखी है। अब मैं सासंदी छोड़कर पार्टी का काम करना चाहती हूं। रीता बहुगुणा का कहना है कि अगर मौजूदा सांसद के बेटे को टिकट देने में दिक्कत है तो वो सांसदी छोड़ने को तैयार हैं। रीता जोशी जिस सीट लखनऊ कैंट से टिकट मांग रही हैं, उस पर बीजेपी में कई दावेदार हो गए हैं।
रीता का कहना है कि उनका बेटा 2009 से राजनीति में एक्टिव है और लोगों के लिए काम कर रहा है। ऐसे में उनके बेटे मयंक जोशी को टिकट मिलना चाहिए। बीजेपी में यूपी विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों के बंटवारे को लेकर मंथन जारी है। धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर बैठक चल रही है। उम्मीद है कि तीसरे और चौथे चरण के लिए बुधवार को टिकटों का ऐलान होगा।