आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स। क्रिप्स हॉस्पिटल लगातार मरीजों की सेवा में तत्पर है। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल में उन मरीजों का कम पैसे में इलाज संभव हो पा रहा है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। लगातार सामाजिक सरोकार से जुड़कर गरीबों की सेवा में तत्पर यह अस्पताल आम लोगों की पहली पसंद में शुमार हो चुका है जहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की सौ फीसद गारंटी है और ऐसा संभव हो सका है ऊर्जावान चिकित्सक व अस्पताल के डायरेक्टर एम नयाजी की गहरी समझ की बदौलत।
डायरेक्टर नयाजी हर उस छोटी चीजों पर भी पैनी नजर रखते हैं जिससे मरीजों को हर संभव सुविधा मिल सके। उन्हीं की अगुवाई में सोमवार को मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाकर जरूरतमंदों तक दवा व इलाज की फ्री सुविधा उपलब्ध कराई गई। क्रिस हॉस्पिटल की तरफ से एसबीआई के प्रांगण में आज एक फ्री हेल्थ कैंप की व्यवस्था की गई। स्वास्थ्य कैंप में कार्डियोलॉजिस्ट डॉनसर अब्दाली, क्रिटिकल केयर व स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र ठाकुर,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव कुमार शर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अबू अकरमा अंसारी मौजूद थे।
इस कैंप में लोगों की मुफ्त में बीपी,ईसीजी,ब्लड शुगर की जांच की गई। इस कैंप का मूल मकसद लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है। हॉस्पिटल अपने सामाजिक जिम्मेदारियों के लिए सदैव तत्पर रहेगा। यह जानकारी क्रिप्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर एम नियाजी ने दी है। उन्होंने बताया कि इसी तरह का कैंप समय-समय पर लगाकर मधुबनी के गरीबों की सेवा आगे भी की जाएगी। हमारा मकसद जरूरतमंदों तक सस्ता व सुलभ इलाज आधुनिक तकनीक के सहारे पहुंचाना है जहां गंभीर से गंभीर रोगों का इलाज संभव हो वह भी आसानी व सुगम तरीके से कम खर्चों में। उन्होंने देशज टाइम्स को बताया, हमारा स्वास्थ्य जगत में एक संकल्प है, हम उस संकल्प के साथ आगे भी बढ़ते रहेंगे और गंभीर व कमजोर तबके का सहारा बनेंगे।
You must be logged in to post a comment.