Darbhanga News | Kusheshwarsthan में वंशावली बनाने के लिए राजस्व कर्मचारियों को मिला हर पंचायत का अलग-अलग प्रभार, जानिए कौन कहां लगवाएंगें विशेष शिविर जहां कुशेश्वरस्थान में अब जमीन का उत्तराधिकारी बनने के लिए वंशावली बनाना होगा।
Darbhanga News | जवाबदेही अलग अलग राजस्व कर्मियों को, पंचायत आवंटित
इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने विशेष शिविर लगाने का फैसला किया है। साथ ही, इसकी जवाबदेही अलग अलग राजस्व कर्मियों को देते हुए उन्हें पंचायत आवंटित कर दिया गया है।
Darbhanga News | जिसके नाम से जमाबंदी होगी वही जमीन बेच सकता है।
जानकारी के अनुसार, राजस्व विभाग के नए नियम के अनुसार जिसके नाम से जमाबंदी होगी वही जमीन बेच सकता है। इसलिए जमाबंदी बनाना जरूरी हो गया है।
Darbhanga News | सीओ गोपाल पासवान ने बताया
यह जानकारी सीओ गोपाल पासवान ने देते हुए बताया कि सभी कर्मचारियों को मार्च महीने में 20 प्रतिशत रैयतों के वंशावली बनाकर उनके नाम से जमाबंदी कायम कर आधार नंबर सीडिंग करने का काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
Darbhanga News | विशेष शिविर होगा आयोजित
वहीं, इससे पहले राजस्व कर्मियों की बैठक के बाद शुक्रवार को सीओ गोपाल पासवान ने दी जहां उनकी अध्यक्षता में सभी राजस्व कर्मचारियों की बैठक हुई। इसमें पूर्वजों के नाम से दर्ज जमीन के उत्तराधिकारी बनने के लिए बंशावली बनाने एवं जमाबंदी नंबर में आधार नंबर जोड़ने को लेकर विशेष शिविर आयोजित करने के लिए राजस्व कर्मचारी को पंचायत आवंटित किया गया।
Darbhanga News | प्रत्येक पंचायत में मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को अलग-अलग लगेगा विशेष शिविर
सीओ श्री पासवान ने बताया कि शिविर प्रत्येक पंचायत में मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को अलग अलग लगाया जाएगा। इसमें राजस्व कर्मचारी जवाहर कुमार को सुघराईन पंचायत में मंगलवार को सामुदायिक भवन जुरौना तथा उजुआ सिमरटोका पंचायत में बुधवार एवं गुरुवार को रेज्ड प्लेटफार्म महादेव मठ के शिविर में उपस्थित रहेंगे।
Darbhanga News | इन्हें मिली यहां की जवाबदेही
इसी तरह राजस्व कर्मचारी अजय कुमार भिण्डुआ पंचायत में मंगलवार को पैक्स गोदाम भिण्डुआ तथा बुधवार एवं गुरुवार को पंचायत भवन इटहर में, सोनू कुमार राम को कुशेश्वरस्थान दक्षिणी पंचायत में गुरुवार को अंचल अभिलेखागार धबोलिया तथा मंगलवार एवं बुधवार को उसरी पंचायत के पंचायत भवन में, भानू प्रताप मंगलवार को केवटगामा पंचायत के सामुदायिक भवन केवटगामा तथा बुधवार एवं गुरुवार को महिसोत पंचायत के पंचायत सरकार भवन, मुकेश कुमार राम को मंगलवार एवं बुधवार को तिलकेश्वर पंचायत के सामुदायिक भवन तिलकेश्वर तथा गुरुवार को कुशेश्वरस्थान उत्तरी में पंचायत सरकार भवन में आयोजित शिविर में उपस्थित रहेंगे।