बाइक प्वाइंट के व्यवस्थापक मंजर हसन ने देशज टाइम्स को बताया, बाइक प्वाइंट में सभी कंपनियों के मोटरसाइकिल का नई तकनीक से आटोमैटिक मशीन से सर्विस किया जाएगा
आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया तकनीक जयनगर अनुमंडल मुख्यालय में भी देखने को मिल रहा है। शनिवार को शहरी क्षेत्र के भेलवा चौक स्थित बाइक प्वाइंट का उद्घाटन समाजसेवी मो. सफिक ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर बाइक प्वाइंट के व्यवस्थापक मंजर हसन ने देशज टाइम्स को बताया, बाइक प्वाइंट में सभी कंपनियों के मोटरसाइकिल का नई तकनीक से आटोमैटिक मशीन से सर्विस किया जाएगा।
सर्विस के साथ सभी कंपनियों की मोटरसाइकिल के पार्ट्स की बिक्री की जाएगी। डिजिटल इंडिया के तहत अत्याधुनिक सुविधाओं से पूर्ण मोटरसाइकिल की सर्विस की सुविधा उपलब्ध है। उद्घाटन समारोह में प्रोपराइटर मंजर हसन गुड्डू, मो. मोजाहिद, शिव शंकर ठाकुर, मो. सकूर,मो. राहिल, शीतल राउत,मोजक की, संजय महतो,मो अल्ताफ,मो सउद आलम,सैय्यद मौलाना इनामुल हक, सैय्यद हस्सानूल हक,अब्दुल रशीद,गब्बर सिंह,मो मुन्ना,गोपाल कुमार व गोविंद कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.