NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया! ED ने मारा छापा, गांववालों ने छीना अधिकारी का फोन। ED की बड़ी कार्रवाई: NEET पेपर माफिया पर ताबड़तोड़ छापेमारी, करोड़ों की उगाही के सुराग मिले।
NEET 2024 पेपर लीक कांड में ईडी की बड़ी कार्रवाई: संजीव मुखिया के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
पटना से रांची तक छापे! NEET माफिया संजीव मुखिया के ठिकानों पर मिला डिजिटल काला सच। छात्रों से करोड़ों की वसूली, कॉल सेंटर से लेकर बैंक डेटा तक – खुल गया पेपर माफिया का राज। बिहार में हड़कंप! जेल में बंद संजीव मुखिया के नेटवर्क पर ED का एक्शन, मनी लॉन्ड्रिंग का बड़ा खुलासा। SSC, BPSC, रेलवे सब शामिल! NEET माफिया संजीव का नेटवर्क सालों से चल रहा था – अब ईडी करेगी जड़ से साफ@पटना,देशज टाइम्स।
पेपर माफिया का नेटवर्क NEET-SSC तक (Highlights)
ईडी ने पटना, रांची, नालंदा में एक साथ छापेमारी की। डॉ. शिव और सिकंदर यादवेंदु के ठिकानों पर तलाशी। काले धन को वैध बनाने (Money Laundering) की जांच।ग्रामीणों ने ईडी अधिकारी का मोबाइल छीना, पुलिस ने संभाला मामला। पेपर माफिया का नेटवर्क NEET से SSC तक फैला।
पटना, नालंदा और रांची में कुख्यात पेपर माफिया संजीव मुखिया और उसके नेटवर्क, मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से भी जांच
पटना/रांची/नालंदा, देशज टाइम्स। नीट 2024 पेपर लीक कांड में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को पटना, नालंदा और रांची में कुख्यात पेपर माफिया संजीव मुखिया और उसके नेटवर्क से जुड़े कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर हलचल मचा दी। छापेमारी का यह सिलसिला अब शिक्षा घोटाले से आगे बढ़ते हुए मनी लॉन्ड्रिंग तक जा पहुंचा है।
मुखिया के गांव में तनाव, ईडी अधिकारी का मोबाइल छीना, पुलिस ने समझा-बुझाकर लौटाया
ईडी की टीम ने नालंदा जिले के नगरनौसा गांव में संज़ीव मुखिया के घर पर जब छापा मारा, तो ग्रामीणों की भारी भीड़ वहां जमा हो गई। इसी बीच भीड़ में से किसी ने ईडी अधिकारी का मोबाइल फोन छीन लिया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने हालात को काबू में करते हुए फोन वापस दिलवाया और ग्रामीणों को हटाया।
डॉ. शिव और यादवेंद्र के ठिकानों पर भी ईडी की छापेमारी
पटना में मुखिया के बेटे डॉ. शिव और मुख्य आरोपी सिकंदर यादवेंदु के घर और कार्यालयों पर छापेमारी हुई। रांची के बरियातू और नालंदा में भी ईडी की टीमों ने समानांतर कार्रवाई की। छापेमारी में डिजिटल सबूत, बैंकिंग दस्तावेज, और लेन-देन की रसीदें जब्त की गईं।
मनी लॉन्ड्रिंग की गहराई में पहुंची जांच
ईडी की दिल्ली यूनिट द्वारा निर्देशित इस छापेमारी का मकसद अब पेपर लीक के जरिए जुटाए गए काले धन की मनी लॉन्ड्रिंग चैन को उजागर करना है। यह जांच अब शिक्षा क्षेत्र के घोटालों से आगे बढ़कर आर्थिक अपराध के बड़े नेटवर्क को उजागर करने की ओर अग्रसर है।
सालों से एक्टिव है पेपर माफिया गैंग
संजीव मुखिया और उसके सहयोगियों पर सिर्फ NEET नहीं, बल्कि SSC, रेलवे, BPSC सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक का संगठित अपराध चलाने का आरोप है। एजेंट नेटवर्क, फर्जी कॉल सेंटर और डिजिटल पेमेंट माध्यम से छात्रों से लाखों-करोड़ों की वसूली की जाती थी।