बक्सर,देशज टाइम्स। मुरार थाना क्षेत्र के फफदर गांव में शनिवार को सुबह अपराधियों ने खेत पर काम कर रहे पैंतालीस वर्षीय किसान जितेन्द्र सिंह को गोली मार दी। आसपास के किसानों ने उसे अति गम्भीर स्थिति में बक्सर सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने जितेन्द्र की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना पर पहुंची मुरार थाना पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी है। पुलिस जितेन्द्र के परिजनों से पूछताछ कर वारदात के कारणों का पता लगा रही है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नही चल पाया है।