कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स। थाना क्षेत्र के झझड़ा चौक के निकट बीती सोमवार की देर रात 11.30 बजे स्थानीय पुलिस ने एक विदेशी शराब से लदी ट्रक को जब्त कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने पुलिस बल के साथ झझड़ा चौक के निकट लावारिस अवस्था में खड़े ट्रक की तलाशी ली तो उसमें विदेशी शराब भरा पाया।
थानाध्यक्ष श्री कुमार ने इसकी सूचना डीएसपी दिलीप कुमार झा को दिया। डीएसपी श्री झा के निर्देश पर शराब से लदे ट्रक को जब्त कर बिरौल थाना लाया गया। जहाँ मंगलवार की सुबह ट्रक से शराब को उतारा गया।
सूत्रों के अनुसार ट्रक में 650 विदेशी शराब का कार्टन लदा था। चालक खलासी एवं इस धंधे में लिप्त कारोबारियों का पता पुलिस को नहीं चल पाया है। जब्त ट्रक में पीछे हरियाणा का नम्बर प्लेट है और ट्रक के आगे बिहार का नम्बर प्लेट लगा हुआ है।
इससे पूर्व भी बेर पंचायत के सुल्तानपुर गांव में 20 मार्च को शराब से लदा ट्रक पुलिस ने जब्त किया था। कुछ दिनो पुर्व नारायणपुर मिडिल स्कूल के शौचालय से अधिक मात्रा में शराब बरामद हुआ।
पुनः शराब से लदी ट्रक के पकड़े जाने से ऐसा प्रतीत होता है कि थाना क्षेत्र में शराब का खेप आना निरंतर जारी है। शराब कारोबारियों का कारोबार इतना फल फूल रहा है कि वे थौक में शराब ट्रक से मंगाते है। शराब की बरामदगी का श्रेय आम लोगो को जाता है। शराब के तीनों बड़े खेप की बरामदगी आम लोगों के सूचना पर आधार पर ही हुआ।
You must be logged in to post a comment.