दरभंगा (DeshajTimes कोर्ट रिपोर्टर): पटना उच्च न्यायालय के प्रसिद्ध अधिवक्ता और बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति स्व. पंडित ताराकांत झा की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को दरभंगा वकालतखाना परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
मधुबनी के शिवनगर में हुआ था जन्म, बने बिहार के महाधिवक्ता
अधिवक्ता अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि 11 जुलाई 1927 को मधुबनी जिले के शिवनगर गांव में ताराकांत झा का जन्म हुआ था। उन्होंने 1954 में पटना लॉ कॉलेज से विधि स्नातक की डिग्री प्राप्त की और तत्पश्चात पटना हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की।
बिहार स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन भी रहे
1975 में बिहार के महाधिवक्ता नियुक्त किए गए और 1992 में बिहार विधान परिषद के सदस्य बने। 4 अगस्त 2009 को बिहार विधान परिषद के सभापति का पद सुशोभित किया। वे बिहार स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन भी रहे और अधिवक्ताओं के हित में कई ऐतिहासिक कार्य किए।
वकीलों ने पुष्प अर्पित कर किया भावभीना स्मरण
इस अवसर पर अधिवक्ता रमणजी चौधरी की अध्यक्षता में सभा का आयोजन हुआ।
वकालतखाना भवन परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अधिवक्ताओं ने पुष्प अर्पित कर स्व. ताराकांत झा को नमन किया।
उपस्थित प्रमुख अधिवक्ता और गणमान्य लोग: रामवृक्ष सहनी, किरण कुमारी, विष्णुकांत चौधरी, मुरारीलाल केवट, सरोज कुमार सिंह,न्याय अतिथि शालीग्राम, अधिवक्ता लिपिक विनय कुमार झा। इनके साथ दर्जनों वकीलों ने भी स्व. तारा बाबू के योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।