Bihar News: Khagaria News: आंगनबाड़ी सेविका के बेटे की गोली मारकर हत्या| खगड़िया में अपराध की बड़ी वारदात हुई है जहां, बीती देर रात बेलदौर थाना क्षेत्र के कैंजरी गांव में 19 वर्षीय युवक दीप नारायण राम की पत्नी और आंगनबाड़ी सहायिका नीलम देवी के बेटे छोटू कुमार की गोली (Anganwadi worker’s son murdered in Khagaria) मारकर हत्या कर दी गई।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
कार्तिक मेला देखने गया था छोटू
छोटू के दोस्तों ने उसे इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। मंगलवार की सुबह पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई है। जहां, बीती रात छोटू कुमार अपने चार दोस्तों के साथ तिलाठी गांव में आयोजित कार्तिक मेला देखने गया था।
छोटू के घर में कोहराम
मेला खत्म होने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ घर लौट रहा था। रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने घात लगाकर छोटू को गोली मार दी। उसके साथ मौजूद दोस्तों ने तुरंत उसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भर्ती कराया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने छोटू को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद छोटू के घर में कोहराम मच गया। छोटू के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।